Connect with us
Ramnagar self employment camp

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: रामनगर में स्वरोजगार योजना के लिए लगेगा कैंप इन प्रमाण पत्रों के साथ करें आवेदन

Ramnagar Self Employment camp: रामनगर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लगेगा कैंप दस्तावेजों के साथ करें आवेदन

उत्तराखंड के उन बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आ रही है जो स्वरोजगार की राह को अपनाना चाहते हैं। जी हां विकास खण्ड कार्यालय रामनगर के सभागार में आगामी 11 अगस्त को प्रातः 11 बजे से स्वरोजगार हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अतिसूक्ष्म व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आवेदन भरवाने के लिए कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक आवेदको को विभिन्न योजनाओं के आवेदन हेतु निम्न प्रपत्र लाने आवश्यक है जिससे कि उनके आवेदन को स्वीकार किया जायेगा।(Ramnagar self employment camp)

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेतू आवश्यक प्रपत्र:
1- स्थाई निवास प्रमाण पत्र। (अनिवार्य)
2- पासपोर्ट साइज़ फोटो।
3- परियोजना प्रतिवेदन।
4- आधार कार्ड।
5- शपथ पत्र
6- अन्य जाति हेतु जाति प्रमाण पत्र। (अनिवार्य)
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अतिसूक्ष्म के आवेदन हेतू प्रपत्र:
1- स्थाई निवास प्रमाण पत्र। (अनिवार्य)
2- पासपोर्ट साइज़ फोटो
3.आधार कार्ड
4- बैंक पासबुक। (अनिवार्य)
5- शपथ पत्र।
6- अन्य जाति हेतु जाति प्रमाण पत्र। (अनिवार्य)
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के आवेदन हेतू आवश्यक प्रपत्र:
1- स्थाई निवास प्रमाण पत्र।
2- पासपोर्ट साइज़ फोटो।
3.आधार कार्ड ।
4- परियोजना प्रतिवेदन।
5- ग्रामीण क्षेत्र हेतुग्राम प्रधान का जनसंख्या प्रमाण पत्र। (अनिवार्य)
6- शिक्षा प्रमाण पत्र। (अनिवार्य)
7- अन्य जाति हेतु जाति प्रमाण पत्र। (अनिवार्य)
8- राशन कार्ड।
9- बिजली का बिल
10- बैंक पासबुक
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत स्वरोजगार की सूची:
1- मधुमक्खी पालन
2- टेलरिंग एंड रेडी मेड गारमेंट्स
3- मंडप डेकोरेशन/ टेंट हाउस
4- फोटो स्टूडियो
5- आटा चक्की
6- हर्बल ब्यूटी पार्लर
7- डी- जे-
8- फर्नीचर
9- टी स्टॉल/ कन्फैक्शनरी शॉप
10- मोबाइल सर्विस
11- मिल्क प्रोडक्ट यूनिट
12- मसाला उद्योग
13- फेब्रिकेशन वर्क
14- पेपर कप मेकिंग
15- बेकरी प्रोडक्ट
16- जिम
17- टायर रिट्रेडिंग प्लांट
18- घनी ऑयल इंडस्ट्रीज
19- अन्य
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत आने वाले स्वरोजगारों की सूची:
1- पॉल्ट्री फार्म
2- डेरी फार्म
3- बेकरी प्रोडक्ट
4- बकरी पालन
5- बुटीक/सिलाई
6- रेडीमेड गारमेंट शॉप –
7- कंप्यूटर शॉप
8- जनरल स्टोर –
9- फूड वेन
10- फुटवियर शॉप
11- फर्नीचर
12- निटिग स्वेटर मेकिंग
13- मोबाइल शॉप
14- ब्यूटी पार्लर
15- एनीमल फूड शॉप
16- सैलून
17- फास्ट फूड रेस्टोरेंट
18- ज्वैलरी शॉप
19- फ्लावर प्लांट
20- सुअर पालन
21- हार्डवेयर शॉप
22- आटा चक्की
23- होम डेकोरेशन
24- वाटर प्यूरीफायर
25- कैंडल मेकिंग
26- जैम, जूस, अचार ट्रेडिंग
27- मेडिकल स्टोर
28- आइसक्रीम सेंटर
29- गिफ्ट गेलरी शॉप
30- अन्य उत्पाद

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!