पिथौरागढ़ (pithoragarh) में सनसनीखेज वारदात, गांव के प्रवासी युवक ने की ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या..
आमतौर पर शांत समझे जाने वाले राज्य के पर्वतीय भूभाग से एक सनसनीखेज खबर आ रही है जहां एक प्रवासी युवक ने गांव के ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला राज्य के पिथौरागढ़ (pithoragarh) जिले के बाडऩी माछीेखेत गांव का है। बताया गया है कि हत्यारोपी युवक मृतक ग्राम प्रधान का रिश्ते का भतीजा लगता है और उसका इरादा प्रधान के पूरे परिवार को मारने का था लेकिन वह बंदूक में कारतूस लोड नहीं कर पाया। हत्या की खबर से जहां पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है वहीं ग्राम प्रधान के परिजनों में कोहराम मचा है। घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गांव के ही एक मंदिर के बाथरूम से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक प्रधान की हत्या करने के बाद इस मंदिर में छुप गया था। आरोपी के पास से पुलिस को हत्या करने में उपयोग में लाई गई बंदूक और अठारह जिंदा कारतूस भी मिले हैं। आरोपी युवक रूद्रपुर सिडकुल में काम करता था और लाकडाउन के कारण घर लौटा था। पुलिस ने मृतक ग्राम प्रधान का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हत्या के सभी कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में सिरफिरे युवक ने खुखरी से की 22 वर्षीय बीए की छात्रा की हत्या
हत्यारोपी युवक ने ग्राम प्रधान के भाई की बंदूक चुराकर दिया हत्या को अंजाम, घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ जिले के थल तहसील के बाडऩी माछीेखेत गांव में बीती शनिवार रात एक दर्दनाक घटना घटी। जहां देर रात गांव के ही एक अन्य युवक नीरज सिंह पुत्र भूपाल सिंह ने दो नाली बंदूक से ग्राम ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह डांगी पुत्र स्व. जगत सिंह को उनके घर के आंगन में ही गोली मार कर हत्या कर दी। प्रधान के घर की सीढ़ियों के नीचे छिपे नीरज ने उस वक्त पुष्कर सिंह को गोली मारी जब वह अपने घर से बाहर निकलकर आंगन में टहलने आए। सीने में गोली लगने से ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह जहां जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं गांव में गोली की आवाज सुनकर डरे-सहमे अन्य ग्रामीण भी घरों से बाहर निकल आए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी नीरज मौके का फायदा उठाकर मौका-ए-वारदात से फरार हो गया और गांव के ही एक खंडहर बने मकान में छिप गया। कुछ देर बाद जब प्रधान के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई तो नीरज खंडहर से भाग कर पास ही स्थित मंदिर में चला गया और मंदिर के बाथरूम में छिप गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार हत्यारोपी ने अपने दादा और ग्राम प्रधान के सगे बड़े भाई राजन सिंह की लाइसेंसी बंदूक और कारतूस से घटना को अंजाम दिया जो उसने घटना के एक दिन पहले ही चुराए थे।
यह भी पढ़ें- बाहर से उत्तराखंड आ रहे लोगों की अब बार्डर पर होगी थर्मल स्कैनिंग, साथ ही नए नियम लागू