आज राज्य के युवा किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, शिक्षा का क्षेत्र हो या संगीत का, खेल का मैदान हो या नृत्य का रंगमंच, मोका मिलने पर युवा हर क्षेत्र में देश के अन्य प्रतिभागियों से कंधा मिलाकर चलने को तैयार रहता है। बात शिक्षा के क्षेत्र की करें तो गुरूवार को आए सीएस के नतीजों से यह साबित भी होता है। हर परीक्षा की तरह इस परीक्षा के परिणामों में भी देवभूमि की बेटियों ने ही बाजी मारी है। राज्य में देहरादून की साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि दूसरे स्थान पर राशी शर्मा और तीसरे स्थान पर निष्ठा शर्मा है।बता दें कि यह परीक्षा 29 और 30 दिसंबर 2018 को आयोजित की गई थी। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के फाउंडेशन कोर्स के नतीजे गुरुवार को जारी कर दिए गए हैं। हर परीक्षा की तरह इस परीक्षा में भी लड़कियों ने अपना दबदबा कायम रखा है। बात देहरादून सेंटर की करें तो कंपनी सेक्रेटरी फाउंडेशन प्रोग्राम के परीक्षा परिणामों में देहरादून के कौलागढ़ निवासी साक्षी ने प्रथम स्थान हासिल किया है। साक्षी की आल इंडिया लेवल में 23वीं रैंक है।
साक्षी की सफलता से परिवार में हर्षोल्लाष का माहौल, पिता बोले बेटी ने बढ़ाया है राज्य का मान
देहरादून के कौलागढ़ निवासी साक्षी की पहली सफलता से घर में खुशी का माहौल है। साक्षी के पिता मुकेश वैश्य कहते है कि साक्षी ने आल इंडिया रैंकिग में 23वां स्थान हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। साक्षी के पिता मुकेश श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल प्रेमनगर में सुपरवाइजर हैं जबकि मां चिंतामणी घर पर ही अपना बुटीक चलाती हैं। साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया है। माता-पिता की इकलौती बेटी साक्षी बताती है कि वह 10वीं के बाद ही पिछले दो सालों से लगातार परीक्षा की तैयारी कर रही थी। 12वीं के बाद इस परीक्षा को देने वाली साक्षी ने दसवीं के बाद ही इस क्षेत्र में करियर बनाने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया था। साक्षी एक प्रतिष्ठित कंपनी में सेक्रेटरी बनना चाहती हैं। बता दें कि साक्षी ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई नॉर्थ प्वाइंट चिल्ड्रन एकेडमी से पूरी की। उन्हे 10वीं में 95 प्रतिशत अंक मिले जबकि 12वीं में उन्होने 89 प्रतिशत अंक हासिल किए। वर्तमान में वह डीएवी से बीकॉम कर रही हैं।