Connect with us
Uttarakhand: Sidhant pokhariya of DidiHat, the big value of the selected state in NDA

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: डीडीहाट के सिद्धांत एनडीए में हुए चयनित प्रदेश का बड़ा मान

Sidhant Pokhariya NDA: पिथौरागढ़ के डीडीहाट तहसील क्षेत्र के सिद्धांत पोखरिया का एनडीए में हुआ चयन, परिवार तथा क्षेत्र में खुशी की लहर

राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन राज्य के प्रतिभावान युवाओं की सफलता की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां का एक और युवा भारतीय सेना में अफसर बनने जा रहा है। जी हां.. हम बात कर रहें हैं मूल रूप से डीडीहाट तहसील क्षेत्र के गर्खा गांव निवासी सिद्धांत पोखरिया की, जिसका चयन एनडीए में हो गया है। सिद्धांत की इस अभूतपूर्व सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।(Sidhant Pokhariya NDA)

यह भी पढ़िए:उत्तराखंड की जानवी तिवारी हुई इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु के लिए चयनित
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट के गर्खा निवासी सिद्धांत पोखरिया का चयन एनडीए में हो गया है। बता दें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले सिद्धांत के दाता कैप्टन(सेवानिवृत्त) लक्ष्मण सिंह पोखरिया भी सेना में थे। बताते चलें कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे सिद्धांत के पिता स्व. देवेंद्र पोखरिया केएमवीएन में राफ्टिंग गाइड थे जबकि उनकी मां हिमानी पोखरिया स्वास्थ्य विभाग लोहाघाट में तैनात हैं। लोहाघाट से इंटरमीडिएट की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने वाले सिद्धांत ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय दादा कैप्टन लक्ष्मण सिंह और माता हिमानी पोखरिया को दिया है।
यह भी पढ़िए:IAS अपूर्वा ने संभाला पौड़ी के CDO का कार्यभार, UPSC में मिली थी 39वीं‌ रैंक

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!