Sidhant Pokhariya NDA: पिथौरागढ़ के डीडीहाट तहसील क्षेत्र के सिद्धांत पोखरिया का एनडीए में हुआ चयन, परिवार तथा क्षेत्र में खुशी की लहर
राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन राज्य के प्रतिभावान युवाओं की सफलता की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां का एक और युवा भारतीय सेना में अफसर बनने जा रहा है। जी हां.. हम बात कर रहें हैं मूल रूप से डीडीहाट तहसील क्षेत्र के गर्खा गांव निवासी सिद्धांत पोखरिया की, जिसका चयन एनडीए में हो गया है। सिद्धांत की इस अभूतपूर्व सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।(Sidhant Pokhariya NDA)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड की जानवी तिवारी हुई इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु के लिए चयनित
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट के गर्खा निवासी सिद्धांत पोखरिया का चयन एनडीए में हो गया है। बता दें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले सिद्धांत के दाता कैप्टन(सेवानिवृत्त) लक्ष्मण सिंह पोखरिया भी सेना में थे। बताते चलें कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे सिद्धांत के पिता स्व. देवेंद्र पोखरिया केएमवीएन में राफ्टिंग गाइड थे जबकि उनकी मां हिमानी पोखरिया स्वास्थ्य विभाग लोहाघाट में तैनात हैं। लोहाघाट से इंटरमीडिएट की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने वाले सिद्धांत ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय दादा कैप्टन लक्ष्मण सिंह और माता हिमानी पोखरिया को दिया है।
यह भी पढ़िए:IAS अपूर्वा ने संभाला पौड़ी के CDO का कार्यभार, UPSC में मिली थी 39वीं रैंक