Uttarakhand: सिंगाली गांव की निकिता ने पास की यूजीसी नेट की परीक्षा (UGC NET EXAM), परिजनों के साथ ही पूरे गांव में हर्षोल्लास का माहौल..
हाल ही में घोषित हुए यूजीसी नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) के परीक्षा परिणामों में देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) के युवाओं ने भी अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। जिसमें लड़कों के साथ ही बड़ी मात्रा में लड़कियां भी शामिल हैं। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी बेटी से रूबरू करा रहे हैं जिसने अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते यूजीसी नेट क्वालीफाई किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के पिथौरागढ़ जिले के सिंगाली गांव की रहने वाली निकिता भट्ट की, जिसने कम्प्यूटर साइंस विषय से यूजीसी नेट की परीक्षा (UGC NET EXAM) उत्तीर्ण की है। निकिता की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। निकिता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: नैनीडांडा की उर्वशी रावत ने अंग्रेजी विषय से यूजीसी नेट की परीक्षा की उत्तीर्ण
वर्तमान में एनआईटी कुरूक्षेत्र से एमटेक कर रही है निकिता, कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के सिंगाली गांव निवासी निकिता भट्ट ने कम्प्यूटर साइंस विषय से यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। बता दें कि बचपन से पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही निकिता ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा न्यू बीयरशिवा स्कूल पिथौरागढ़ से प्राप्त की। तत्पश्चात निकिता ने भीमताल से बीटेक किया। बताते चलें कि वर्तमान में एनआईटी कुरूक्षेत्र से एमटेक कर रही निकिता के पिता बसंत बल्लभ भट्ट का कहना है कि निकिता बचपन से पढ़ाई में अव्वल रही। यह उसकी कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि निकिता नेे यह मुकाम हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बागी गांव की कुट्टी रावत ने उत्तीर्ण की UGC NET की परीक्षा, भविष्य में बनना चाहती हैं IAS