Kishan Mahipal new song: स्कूली शिक्षक और बच्चों की बातचीत पर आधारित है लोकगायक किशन महिपाल का यह नया गीत, लोगों को आ रहा खासा पसंद…
उत्तराखण्ड संगीत जगत में अपना खास स्थान रखने वाले लोकगायक किशन महिपाल के नए गीत ने इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है। जी हां… बात हो रही है मशकबीन यूट्यूब चैनल के बैनर तले बीते दिनों रिलीज हुए गढ़वाली गीत ‘मास्टर जी’ की, जिसे लोकगायक किशन महिपाल के साथ ही आदित्या सिंह ने अपनी मधुर आवाज दी है। हमेशा की तरह लोकगायक किशन महिपाल का यह नया गीत भी दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज चंद दिनों के भीतर ही इसे दो लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी गीत के बोल पर शाट्स एवं रील्स जमकर शेयर किए जा रहे हैं।
(Kishan Mahipal new song) यह भी पढ़ें- गायक किशन महिपाल का बेहद खूबसूरत गीत हुआ रिलीज पन्नू गुसाईं के अभिनय ने लगाए चार चांद
आपको बता दें कि स्कूली शिक्षक और बच्चों की बातचीत पर आधारित इस गीत के बोल जहां सुनील कुमार एवं प्रेम बिष्ट ने लिखे हैं वहीं विनोद चौहान एवं राकेश भट्ट द्वारा संयुक्त रूप से दिए खूबसूरत संगीत ने इसे और भी अधिक मनमोहक बना दिया है। गीत की रिकार्डिंग पवन गुसाईं द्वारा केदार स्टूडियो में की गई है। गीत की लय सुभाष पांडेय द्वारा तैयार की गई है। गीत को मुख्य रूप से सोहन चौहान द्वारा निर्देशित किया गया है तथा सह संपादक की भूमिका अंकित नेगी और मुक्की रावत जबकि क्रिएटिव डायरेक्टर की भूमिका सुरक्षा रावत द्वारा निभाई गई है।
(Kishan Mahipal new song)