राजस्थान में तैनात उत्तराखण्ड के जवान की मौत, बुझ गया घर का इकलौता चिराग, टुटा दुखो का पहाड़
घर का एकलौता चिराग बुझ गया , खबर लगते ही घर में माँ बेसुध हो गयी। बहनो का रो रो के बुरा हाल है, पुरे परिवार में में मातम पसर गया। बेटे के दो वर्ष पूर्व गढ़वाल राइफल में भर्ती होने से जहाँ परिवार गरीबी के बोझ से उभरा ही था की , फिर से परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा। रोहित की एक ही बहन है जिसकी तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी। परिवार बहन की शादी के कर्ज से बाहर निकल ही रहा था की फिर से गरीबी के बोझ में दब गया । बीकानेर राजस्थान में तैनात मूल रूप से चमोली के सेंती गांव निवासी 22 वर्षीय रोहित की मौत की सूचना मिलने से पुरे क्षेत्र में कोहराम सा मच गया है। रोहित एक माह की छुट्टी बिताकर 17 जनवरी को ही बीकानेर के लिए रवाना हुए थे।
जानकारी के अनुसार रोहित दो साल पहले लैंसडाउन में गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुए थे। इन दिनों उनकी तैनाती बीकानेर राजस्थान में थी। सब कुछ सही चल रहा था , और रोहित अपने प्रमोशन के सपने संजोये अपनी सेवा में तत्पर थे। दरसल प्रमोशन के लिए उनकी परीक्षाएं चल रही थी। दो फरवरी को दोपहर में वे परीक्षा के लिए अपनी सीट देखने गए थे। सीट देखने के दौरान ही वे वहां पर अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। जिसकी सूचना मिलते ही अन्य जवान रोहित को सेना अस्पताल ले गए और तुरंत भर्ती कराया। लेकिन प्राथमिक उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। रोहित एक माह की छुट्टी बिताकर 17 जनवरी को ही बीकानेर के लिए रवाना हुए थे। इस दुखद खबर से पुरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
