Connect with us
Uttarakhand soldier of indian army was suddenly missing from Gurugram haryana, now news of successfully return

उत्तराखण्ड

गुरुग्राम से अचानक लापता हुआ था उत्तराखंड का जवान अब मिली सकुशल वापसी की खबर

भारतीय सेना (Indian Army) के जवान भगवान सिंह बिष्ट गुरूग्राम से हुए थे लापता(Missing), अब मिली सुकुशल वापसी की खबर तो परिजनों में दौड़ी खुशी की लहर

राज्य के नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बीते दिनों एकाएक लापता हुए भारतीय वायुसेना (Indian Army) के जवान भगवान सिंह बिष्ट सकुशल मिल ग‌ए है। बताया गया है कि फिलहाल उनकी हालत नाज़ुक है और वह यह बता पाने की स्थिति में नहीं है कि वह इतने दिनों तक कहा थे। उनकी बदहवास हालत को देखते हुए परिजनों का अनुमान है कि उन्हें किसी  जहरखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाया होगा। फिलहाल लापता (Missing) हुए सेना के जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बीते एक माह से लापता फौजी शिवरात्रि के दिन मिला, जम्मू कश्मीर में थी तैनाती

परिजनों ने दिया सोशल मीडिया को धन्यवाद, जताया सभी शेयरकर्ताओं का आभार:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले की हल्द्वानी तहसील के गौलापार निवासी भगवान सिंह बिष्ट एयरफोर्स में तैनात थे। बीते 16 मार्च को वह गुरूग्राम से एकाएक लापता हो गए थे। उनके लापता होने की खबर से जहां परेशान परिजन उन्हें ढूंढने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर थे वहीं जवान के लापता होने की खबर से चिंतित क्षेत्रवासियों द्वारा सोशल मीडिया पर भी परिजनों की मदद की गुहार लगाई जा रही थी। इसी का परिणाम है कि उनकी सकुशल वापसी की खबर मिली है। इसके लिए भगवान सिंह के परिजनों एवं मित्रों ने सोशल मीडिया का धन्यवाद देते हुए उन सभी शेयरकर्ताओं का आभार जताया है जिन्होंने भगवान सिंह के लापता होने की खबर को शेयर किया था।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: पहाड़ में एस‌एसबी का जवान रहस्यमय ढंग से लापता, अधिकारियों में हड़कंप

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!