उत्तराखंड: सड़क हादसे में पहाड़ के जवान की मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अन्तिम संस्कार
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के डांडा तोल्यू, धूमाकोट के रहने वाले भूपेंद्र सिंह रावत पुत्र स्व. बलबंत सिंह भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स में थे। बताया गया है कि वर्तमान में उनका परिवार काशीपुर की शांतिनगर कालोनी में रहता है। वह भारतीय सेना की 12 गढ़वाल रेजीमेंट का हिस्सा थे और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग राज्य के देहरादून में ही थी। सोमवार की शाम करीब चार बजे जब वह ड्यूटी पर जा रहे थे तो तभी गढ़ी कैंट एरिया में एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे भूपेंद्र के साथियों एवं सेना के अधिकारियों ने उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई थी और वे जिन्दगी और मौत की बीच जंग लड़ रहे थे। अचानक उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने लगी और उन्होंने मंगलवार रात को उन्होंने दम तोड दिया। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर काशीपुर लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। उनके चिता को मुखाग्नि उनके भतीजे दिलबर रावत ने दी।