deepali thapa Asian boxing champion : नैनीताल की दीपाली थापा ने रचा नया कीर्तिमान, एशियन बॉक्सिंग चैंपियन बन बढ़ाया पूरे प्रदेश का मान …..
deepali thapa Asian boxing champion: राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र मे पीछे नहीं है। वह अपनी काबिलियत और मेहनत के जरिए अपने देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व मे भी अपनी सफलता के झण्डे गाड़ रही है। हम आपको आए दिन ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते है जो अपनी मेहनत के जरिए सफलता हासिल कर अपने प्रदेश का मान पूरे देश मे बढ़ा रही है। हम आपको आज प्रदेश की ऐसी ही एक और होनहार बेटी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने कम उम्र में ही बड़ी सफलता हासिल की है। जी हाँ… हम बात कर रहे हैं नैनीताल जनपद के स्नो व्यू निवासी दीपाली की जो एशियन बॉक्सिंग चैंपियन बनी है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पौड़ी के सूर्याक्ष रावत ने इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में हासिल किया रजत पदक
boxer deepali thapa nainital बता दें नैनीताल जिले के स्नो व्यू निवासी दीपाली ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार जीत हासिल कर विशेष उपलब्धि हासिल की है। दरअसल बीते रविवार को अबूधाबी में आयोजित हुई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल राउंड में दीपाली थापा ने यूक्रेन की ल्यूडमिला वासिलचेंको को पराजित कर नया कीर्तिमान रचा है। इस प्रतियोगिता में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, हांगकांग, भारत, ईरान, इराक, जॉर्डन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, मंगोलिया, नेपाल, फिलिस्तीन, फिलीपींस, कतर, सऊदी अरब, श्रीलंका, चीनी ताइपे, ताजिकिस्तान, थाईलैंड, तुर्कमेनिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, यूक्रेन, उज्बेकिस्तान और वियतनाम ने प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़ें- पौड़ी के शशांक जोशी ने यूरोप में आयोजित वर्ल्ड पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता पदक
boxer deepali thapa uttarakhand इस संबंध में दीपाली के कोच अजय कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि नोएडा में आयोजित हुई सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप मे दीपाली ने गोल्ड मेडल जीता था जिसके चलते इंडिया कैंप में दीपाली का सिलेक्शन हुआ और फिर आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में चयन हुआ व दीपाली ने इंडिया कैंप से ही चयन के बाद एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप खेला तथा रविवार के फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर वह एशियन चैंपियन बन गई। बताते चले दीपाली ने वर्ष 2019 में कोरोना काल के दौरान बॉक्सिंग स्टार्ट की लेकिन वजन कम होने की वजह से वह खेल महाकुंभ में प्रतिभाग नहीं कर पाई जिसके चलते अगले वर्ष दीपाली ने खेल महाकुंभ में प्रतिभाग कर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया था तथा दीपाली ने हल्द्वानी मे फेडरेशन के लिए पहला नेशनल ट्रायल दिया और पहले में ही वह चैंपियन बनी।