पौड़ी के शशांक जोशी ने यूरोप में आयोजित वर्ल्ड पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता पदक
By
Shashank Joshi Pauri Garhwal : पौड़ी के शशांक जोशी ने यूरोप में आयोजित हुई जूनियर वर्ल्ड पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हासिल किया कांस्य पदक, बढ़ाया परिजनों का मान…
Shashank Joshi Pauri Garhwal: उत्तराखंड के युवा आज हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं चाहे वह शिक्षा, कला, खेल या अन्य कोई भी क्षेत्र हो। इतना ही नहीं बल्कि पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भी उत्तराखंड के खिलाड़ी अपनी मेहनत और प्रतिबद्धता से देश- दुनिया में पहचान बना रहे हैं। जो राज्य के युवाओं के जज्बे और समर्पण का परिणाम है कि वह न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी क्षमताओं का लोहा मनवा रहे हैं। इसी बीच यूरोप के माल्टा में आयोजित हुई जूनियर वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पौड़ी के शशांक जोशी ने कांस्य पदक हासिल कर पूरे देश का मान बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें- जर्मनी में चमके उत्तराखण्ड के शौर्य और अभिनव, रजत पदक हासिल कर बढ़ाया प्रदेश का मान
Junior World Power Lifting Championship बता दें मूल रूप से पौड़ी जिले के किमगोडी पट्टी के ग्राम एरोली मल्ली के निवासी शशांक जोशी ने यूरोप के माल्टा मे आयोजित हुई जूनियर वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर पूरे देश का मान वैश्विक स्तर पर बढ़ाया है। जो उत्तराखंड के लिए बेहद गर्व की बात है। दरअसल वर्तमान में शशांक मध्य प्रदेश के जबलपुर के निवासी है जिन्होंने अपनी मूल और उच्च शिक्षा दोनों जबलपुर से ही पूर्ण की है। बताते चलें शशांक जोशी के पिता प्रदीप जोशी मध्य प्रदेश की सशस्त्र बल पुलिस में कार्यरत है। शशांक की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है।