जर्मनी में चमके उत्तराखण्ड के शौर्य और अभिनव, रजत पदक हासिल कर बढ़ाया प्रदेश का मान
By
World deaf shooting Championship : उत्तराखंड के शौर्य और अभिनव ने जर्मनी में आयोजित हुई डेप शूटिंग चैंपियनशिप में रजत पदक किया हासिल, बढ़ाया पूरे प्रदेश का मान….
World deaf shooting Championship : उत्तराखंड में प्रतिभावान युवाओं की कोई कमी नहीं है। यहां के युवा शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। प्रदेश के होनहार युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में तो उच्च मुकाम हासिल कर अपने माता-पिता का मान बढ़ा ही रहे है लेकिन इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर आयोजित हुई डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। इसी बीच जर्मनी में आयोजित हुई डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में रुड़की के शौर्य सैनी व अभिनव देशवाल ने एयर पिस्टल शूटिंग में रजत पदक हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीता पदक अब चीन में दिखाएंगी दमखम
Abhinav shaurya Deaf Shooting Championship जर्मनी के हनोवर शहर में 28 अगस्त को आयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय डेप शूटिंग चैंपियनशिप में हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के केएलडीएवी मैदान के समीप निवासी शौर्य सैनी व रुड़की के मंगलौर रोड निवासी अभिनव देशवाल दोनों युवकों ने अलग-अलग वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में रजत पदक हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। दरअसल यह प्रतियोगिता आगामी 8 सितंबर तक चलने वाली है। दोनों खिलाड़ी अब 25 और 50 मीटर एयर राइफल शूटिंग में प्रतिभाग करेंगे। शौर्य सैनी और अभिनव देशवाल कि इस विशेष उपलब्धि के बाद से उनके परिजन समेत पूरे उत्तराखंड वासी बेहद खुश हैं। लोगों को उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी फाइनल में गोल्ड मेडल लेकर लौटेंगे।
यह भी पढ़ें- चंपावत की ईशु डांगी ने अपनी दो बच्चों समेत स्टेट चैंपियनशिप में हासिल किए 13 पदक