Almora bus accident news : अल्मोड़ा सड़क हादसे में बस की कमानी का पट्टा टूटने से हुआ हादसा, साथ ही क्षमता से अधिक यात्रियों को भरना बनी हादसे की वजह….
Almora bus accident news : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मार्चुला में हुए दिल दहला देने वाले बस हादसे मे 36 लोगों की जानें जा चुकी है जबकि अभी भी कई सारे लोग गंभीर रूप से जख्मी है जिनका उपचार चल रहा है। दरअसल इस हादसे के बाद अब कई तरह की बहुत सारी बाते सामने आने लगी है। जिस पर परिवहन विभाग के विशेषज्ञों की ओर से तथ्य सामने आया है कि कमानी का पट्टा अचानक टूटने के कारण हादसा हुआ है। जबकि पौड़ी आरटीओ प्रवर्तन द्वारिका प्रसाद ने बस मे अधिक सवारी होने पर ओवरलोडिंग की बात कही है। हादसा किन कारणों से हुआ है इसकी अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Almora bus accident: मासूम शिवानी की मदद को आगे आई सरकार उठाएगी सारी जिम्मेदारी
sult bus accident news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को हुए अल्मोड़ा मरचूला सड़क हादसे मे अब कई सारे पहलू सामने आने लगे है। दरअसल हादसे की सूचना मिलते ही परिवहन विभाग की ओर से अल्मोड़ा के आरटीओ प्रशासन नंदकिशोर और एआरटीओ रश्मि भट्ट मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही बस का भी निरीक्षण किया। जिसमें आरटीओ नंदकिशोर ने बताया कि बस का कमानी वाला पट्टा कुपी बैंड के पास पहुंचते ही अचानक से टूट गया जिसके कारण चालक बस को बैंड से मोड़ने की कोशिश कर रहा था लेकिन पट्टे के टूटते ही चालक का बस से नियंत्रण समाप्त हो गया और बस सीधा गहरी खाई में जा गिरी। आरटीओ नंदकिशोर ने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा बस की फिटनेस की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा सड़क हादसे से पसरा मातम मोहम्मद आमिर ने उडाया मृतकों का उपहास बोला हैप्पी दिवाली
almora accident news वहीं दूसरी ओर पौड़ी के आरटीओ प्रवर्तन द्वारिका प्रसाद ने बताया कि बस संख्या UK12PA0061 पौड़ी जिले के परिवहन विभाग में रजिस्टर वाहन है जिसकी फिटनेस 12 मार्च 2025 तक वैध है। उन्होंने बताया कि वाहन 42 सीटर था जिसमें 60 से अधिक यात्री बैठे हुए थे। जिसके चलते उन्होंने ओवरलोडिंग की बात कही है। वही किन कारणों से घटना हुई है इसका पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Almora bus accident अल्मोड़ा सड़क हादसे मे तीन साल की मासूम शिवानी हुई अनाथ