उत्तराखण्ड की सुनीता चंदेल बौड़ाई बनी मिसेज इंडिया पर्सनैलिटी क्वीन कुमाऊंनी वेशभूषा में दी लोकनृत्य की प्रस्तुति
देहरादून :उत्तराखण्ड की प्रतिभाएं हमेशा अपने राज्य का नाम रोशन कर के ही आती है फिर वो कोई भी क्षेत्र क्यों न हो, इन्ही प्रतिभाओ में से है, देहरादून की सुनीता चंदेल बौड़ाई। चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दून की सुनीता चंदेल बौड़ाई ने सभी प्रतिभागियो को कड़ी टक्कर देकर मिसेज इंडिया पर्सनैलिटी क्वीन का खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता में देशभर से 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 70 प्रतिभागियों का अगले राउंड के लिए चयन हुआ। फिनाले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को शॉर्टलिस्ट किया गया। बता दे की इसमें प्रतिभागियों के लिए वेशभूषा, नृत्य, रैंप वाक, टैलेंट राउंड आयोजित किए गए। सुनीता चंदेल ने बताया कि उन्होंने फिनाले में कुमाऊंनी वेशभूषा में लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। इसी प्रतियोगिता के दूसरे चरण में योग, डोसा मेकिंग, मार्शल आर्ट में भी प्रदर्शन कर प्रतिभा दिखाई। उन्होंने इस जीत को परिवार को समर्पित किया है, जिन्होंने हर कदम पर उन्हें प्रोत्साहित किया और उनका मनोबल बढ़ाया।
फाइल फोटो- सुनीता चंदेल बौड़ाई
उत्तराखण्ड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में है प्रोफेसर – बहुत सारी प्रतिभाओ की धनी होने के साथ साथ वो उच्च शिक्षाए भी ले चुकी है। सुनीता चंदेल बौड़ाई ने ग्राफ़िक एरा डीमेड यूनिवर्सिटी देहरादून से कण्ट्रोल सिस्टम इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से नवीकरणीय ऊर्जा / अक्षय ऊर्जा की पढ़ाई की। इसके साथ ही उत्तराखण्ड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में बतौर अस्सिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत है।
मिसेज इंडिया उत्तराखण्ड का भी ख़िताब जीत चुकी है- सुनीता चंदेल बौड़ाई इस से पहले भी मिसेज इंडिया उत्तराखण्ड का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है
फाइल फोटो- सुनीता चंदेल बौड़ाई
जिसके लिए उन्हें राज्य के डीजीपी अनिल रतूड़ी द्वारा शुभकामनाये और आशीर्वाद दिया गया।
फाइल फोटो- सुनीता चंदेल बौड़ाई
अम्बेडकर जागृति मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी तथा राजपुर क्षेत्र के विधायक खजान दास मिसेज इंडिया उत्तराखण्ड बनी प्रोफेसर सुनीता चन्देल बोडाई विद्यार्थी को पुष्पगुछ भेंट करते हुए।
फाइल फोटो- सुनीता चंदेल बौड़ाई
उन्होंने बताया कि इस जीत के साथ अब उनके एशिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता में ब्यूटी कान्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का रास्ता भी साफ हो गया है। इसके बाद सुनीता एशिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता में ब्यूटी कान्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। जिसमे उत्तराखण्ड की प्रतिभा पूरे एशिया में राज्य का नाम रोशन करेंगी।