Tanmay Verma badminton haldwani : हल्द्वानी के तन्मय वर्मा ने कोलकाता में आयोजित हुई ऑल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब किया अपने नाम, बढ़ाया पूरे प्रदेश का मान…..
Tanmay Verma badminton haldwani : उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है यहां के प्रतिभावान युवा तो हर क्षेत्र में ऊंचे मुकाम हासिल कर ही रहे हैं बल्कि यहां के होनहार नौनिहाल भी अपनी मेहनत के दम पर सफलता के झण्डे हर क्षेत्र में गाड़ रहे है जो वाकई में सरहाना के काबिल है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार बच्चों से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशेष क्षेत्र में सफलता हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाते हैं। आज हम आपको एक और ऐसे ही होनहार नौनीहाल से रूबरू करवाने जा रहे हैं जिन्होंने कोलकाता में आयोजित हुई ऑल इंडिया सब जूनियर प्राइज मनी बैडमिंटन प्रतियोगिता में विशेष उपलब्धि हासिल की है। जी हां… हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के तन्मय वर्मा की जिन्होंने राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के आदित्य मेहता का टीवी रियलिटी शो India’s Dance Power में चयन..
Tanmay Verma badminton championship बता दें 14 से 19 सितंबर तक कोलकाता में आयोजित हुई ऑल इंडिया सब जूनियर प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट में नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के तन्मय वर्मा ने स्वर्ण पदक हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। तन्मय ने एकल के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के नेशनल रैंक नंबर दो सत्य रघुनंदन को 23-25, 21-18 व 21-14 से परास्त कर शानदार जीत दर्ज की है। दरअसल सेमी फाइनल में तन्मय ने प्रथम वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र के आदित्य योल को 21-17, 14-21 व 21-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इसके अलावा बालकों के युगल वर्ग में देश में नंबर एक वरीयता प्राप्त जोड़ी हल्द्वानी के तन्मय वर्मा व देहरादून के आदित्य नेगी को फाइनल मे हार का सामना करना पड़ा। फाइनल में तन्मय व आदित्य की जोड़ी तेलन्गाना की नंबर दो वरीयता प्राप्त जोड़ी क्रिशव पप्पोला व चिन्मय वानखेड़े की जोड़ी से 18-21 व 16-21 से हार गई थी तथा सेमी फाइनल में उत्तराखंड की जोड़ी ने नंबर 3 वरीयता प्राप्त जोड़ी को 14-21,21-8 व 21-14 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। तन्मय पहले हल्द्वानी में कोच विनीता पंवार के निर्देशन में खेलते थे तथा आदित्य नेगी देहरादून में बलजीत सिंह के निर्देशन में ट्रेनिंग करते थे और अब ये दोनों खिलाड़ी प्रकाश पदुकोण अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। तन्मय की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के आदित्य मेहता का टीवी रियलिटी शो India’s Dance Power में चयन..