Uttarakhand Tendua Attack: सुबह की सैर पर गई बीएससी की छात्रा पर तेंदुए ने किया हमला, घायल छात्रा को कराया गया अस्पताल में भर्ती..
राज्य में जंगली जानवरों का आतंक लगाए गहराता जा रहा है। आए दिन जानवरों के आतंक की दुखद घटनाएं राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सामने आते रहती है। आज एक बार फिर राज्य के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर आ रही है जहां एक आदमखोर तेंदुए ने सुबह की सैर पर टहलने गई एक छात्रा पर हमला (Uttarakhand Tendua Attack) कर दिया। हालांकि छात्रा के साथ सैर पर गई सहेलियों के शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ परंतु अचानक हुए तेंदुए के इस हमले से छात्रा घायल हो गई। बताया गया है कि वह बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। घायल छात्रा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: खुद की जान बचाने को भालू से भिड़ गई पहाड़ की बहादुर बेटी राधा, दराती से किया वार
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य की बेटी है घायल छात्रा, घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के कोटाबाग के आंवलाकोट के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जोधा सिंह बिष्ट की बेटी सरिता बिष्ट रविवार सुबह भी रोज की तरह अपनी सहेलियों के साथ गजारी (घियाडली) की ओर घूमने गई थी कि तभी अचानक पहले से घात लगाकर झाड़ियों में छिपे एक तेंदुए ने सरिता पर हमला कर दिया। इससे पहले कि सरिता कुछ समझ पाती तेंदुआ ने उसे जमीन पर गिरा दिया। साथ गई सहेलियों के शोर मचाने पर तेंदुआ बशर्ते जंगल की ओर भाग गया परन्तु तेंदुए के हमले से जहां सरिता के कंधे पर घाव उभर आया वहीं जमीन पर गिर जाने से उसके हाथ और पैर में भी चोट लग गई। ग्रामीणों ने घायल छात्रा को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया गया। घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : गांव के भूमियादेव मंदिर जाती महिला को तेंदुए ने उतारा मौत के घाट