Chakrata Car Accident: देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समाई पर्यटकों की कार, तीन मासूमों सहित पांच लोग गम्भीर घायल..
राज्य में दर्दनाक सड़क हादसों का तांडव जारी है। अब तो शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से में दर्दनाक सड़क हादसे घटित ना होते हो। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा आज राज्य के देहरादून जिले के चकराता में हुआ है जहां पर्यटकों की एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से कार में सवार तीन मासूमों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया गया है कि कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर गम्भीर रूप से घायल सभी लोगों को सीएचसी चकराता में भर्ती कराया गया है। (Chakrata Road Accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर मौके पर हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहारनपुर से कुछ पर्यटक कार से चकराता घूमने आए थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी कार लागा पोखरी के पास पहुंची तो सड़क पर जमी बर्फ की वजह से फिसलकर 50 मीटर गहरी खाई में समा गई। जिससे कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में अमित बहुगुणा, मुक्ता बहुगुणा, 15 वर्षीय श्रुति, 8 वर्षीय अवनी, एवं 15 वर्षीय विभोर शामिल हैं। जिन्हें, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस विभाग की टीमों ने रेस्क्यू कर सीएचसी चकराता में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: यात्रियों से भरी बस बीच सड़क में पलटी, मची चीख पुकार, तस्वीर आई सामने