राज्य के उधमसिंह नगर जिले से अजीबोगरीब हास्यास्पद खबर सामने आ रही है जहां एसएसबी के एक जवान को तीसरी शादी करना उस समय बेहद महंगा साबित हो गया जब शादी में उसकी दूसरी पत्नी स्वजनों के साथ पहुंचकर हंगामा कर दिया। पति की इस गैरजिम्मेदाराना हरकत से नाराज़ दूसरी पत्नी के गुस्से का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने अपने पति की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर किसी तरह पत्नी की हाथों से दूल्हे बनने जा रहे पति को बचाया। जिसके बाद पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने विवाह रूकवाने के साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक को अपने साथ पुलिस थाने में ले गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर निवासी एक युवती का कंबोज धर्मशाला में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ग्राम खता पूर्व, तहसील कांठ निवासी मदन उर्फ बंटी के साथ शुक्रवार को धूमधाम से विवाह हो रहा था। बताया गया है कि विवाह मंडप में उस समय हड़कंप मच गया जब कीर्ति सैनी नामक एक महिला ने विवाह समारोह में पहुंचकर एकाएक दूल्हे मदन की चप्पलों से धुनाई शुरू कर दी। उसका कहना था कि दूल्हा बना युवक उसका पति है, जो चोरी छिपे अब तीसरी शादी करने जा रहा है। वह अपने पिता नवबहार सिंह तथा तीन बहनों के साथ गदरपुर निवासी युवती से विवाह करने पहुंचा है। आरोपी युवक एसएसबी में कार्यरत बताया गया है।