Uttarakhand: पानी की टंकी में डूबने(drowning)से नैनीताल(Nainital) में 10 साल की बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
राज्य(Uttarakhand) के नैनीताल(Nainital) जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पानी की टंकी में डूब(drowning) जाने से एक दस वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। बताया गया है कि हादसे के वक्त बच्ची घर के बाहर बनी टंकी के आसपास खेल रही थी जबकि उसके परिजन घर के अन्य कार्यों में व्यस्त थे। काफी समय तक जब बच्ची कहीं दिखाई नहीं दी तो परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए। इसी दौरान उन्हें दस वर्षीय मासूम पानी की टंकी में डूबी मिली। इस दुखद हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में बच्ची के परिजन उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मासूम बच्ची की मौत की खबर से जहां परिवार में मातम छा गया वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक बच्ची गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा थी।
यह भी पढ़े –उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा गहरी खाई में जा समाई बोलेरो , दो लोगों की मौत अन्य घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लाक के नाथूजाला गांव निवासी महेश खत्री उजाला हॉस्पिटल काशीपुर में कार्य करते हैं। महेश के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। बताया गया है कि उनकी दस वर्षीय बेटी आकांक्षा बीते सोमवार को घर के बाहर बनी टंकी के आसपास खेल रही थी। उस समय आकांक्षा के पिता ड्यूटी पर गए थे जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर के कामकाज में व्यस्त थे। जिसके कारण आकांक्षा पर नजर रखने वाला कोई नहीं था। जब परिवार के सदस्य घर के बाहर आए तो उन्हें आकांक्षा आस-पास कहीं नहीं दिखाई दी। जिस पर उन्होंने आकांक्षा की खोजबीन शुरू कर आस-पड़ोस के घरों में पूछताछ की लेकिन आकांक्षा का कुछ भी पता नहीं चला। अभी परिजन आकांक्षा को ढूंढ ही रहे थे कि तभी उनकी नजर टंकी के अंदर पड़ी जहां आकांक्षा डूबी पड़ी थी। यह देखकर परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। उन्होंने आकांक्षा को टंकी से बाहर निकालकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग पहुंचाया, जहां डॉक्टर सलीम अंसारी ने आकांक्षा को मृत घोषित कर दिया। इस दुखद हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया और उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं हादसे की खबर सुनते ही मृतक मासूम की मां बेसुध हो गई।
यह भी पढ़े –उत्तराखण्ड :घर के आगे कपड़े धोती किशोरी को जंगल में घसीट ले गया तेंदुआ बाद में मिली मृत