Uttarakhand Kinnara News: ऋषिकेश में किन्नर ने किया प्रसूता महिला के साथ अभद्र व्यवहार लोगों ने की धुनाई
किन्नरों की दुआओं और बदुआओं के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा शादी विवाह और शुभ कामों पर ये लोग सबसे पहले पहुंच जाते हैं। इससे संबंधित एक खबर ऋषिकेश से सामने आ रही है जहां ऋषिकेश के बनखंडी में बधाई के बदले इनाम ना देने पर एक किन्नर ने प्रसूता के पेट पर लात मार दी। गुस्साए स्थानीय नागरिकों ने किन्नर की जमकर धुनाई की, जिसके बाद मामला सीधे कोतवाली पहुंचा। यहां किन्नरों की ओर से माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ। बनखंडी कुएं वाली गली ऋषिकेश निवासी विपिन सैनी ने बताया कि उनकी पत्नी ने शिशु को जन्म दिया है। ऑपरेशन के बाद वह अपनी पत्नी और नवजात को बीते रोज घर लेकर आए थे। (Uttarakhand Kinnara News)
सुबह विपिन अपने काम पर चले गए ,दोपहर करीब 12 बजे किन्नरों की पूरी टीम उनके घर पहुंची और बधाई के बदले 51 हजार रुपए मांगे। विपिन सैनी ने बताया कि चिकित्सालय में पहले ही काफी खर्च हो चुका था। इसलिए उनकी पत्नी ने इतनी बड़ी धनराशि देने में असमर्थता जताई। इस पर वहां मौजूद किन्नर विवाद पर उतर आए। विवाद के दौरान ही एक किन्नर ने उनकी पत्नी के पेट पर लात मार दी। पत्नी ने फोन करके उन्हें मामले की पूरी जानकारी दी। जिस पर विपिन तुरंत घर पहुंचे। विपिन बोले कि वह इनाम के तौर पर 5100 रुपये देने को तैयार थे। इस बीच वहां मौजूद गुस्साए लोग ने महिला के पेट में लात मारने वाले किन्नर की जमकर धुनाई कर दी और इन सभी को लेकर कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली में किन्नरों की ओर से विपिन सैनी और महिला से माफी मांगी गई। इसके बाद मामला शांत हुआ। उपनिरीक्षक शिव प्रसाद डबराल ने बताया कि दोनों पक्ष कोतवाली आए थे। मामले की लिखित शिकायत नहीं दी गई। कोतवाली के बाहर ही दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।