Uttarakhand IAS PCS transfer 2024: उत्तराखंड में एक बार फिर से हुआ प्रशासनिक उलटफेर, कई IAS व पीसीएस अधिकारी हुए इधर-उधर, जानें किसके हाथों कौन सा जिम्मा….
Uttarakhand IAS PCS transfer 2024: उत्तराखंड पुलिस विभाग में अक्सर समय – समय पर आईपीएस, आईएएस समेत कई अधिकारियों के तबादले होते रहते है जिसके चलते तमाम अधिकारियों को इधर-उधर कर उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी जाती है। इसी बीच अब 13 IAS अधिकारियों समेत तीन पीसीएस और तीन सचिवालय सेवा के अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है जिसके आदेश शासन द्वारा जारी कर दिए गए हैं। गौर हो इससे पहले बीते गुरुवार को 5 IPS व 14 पीपीएस अधिकारियों के बम्पर तबादले कर उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई थी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand roadways news: अब अधिकृत ढाबों पर ही रूकेंगी उत्तराखंड रोडवेज की बसें
Uttarakhand IAS transfer list 2024 बता दें उत्तराखंड में तबादला एक्सप्रेस ने तीव्र गति पकड़ ली है जिसके चलते अब बीते शुक्रवार को शासन ने 13 आईएएस तीन PCS समेत 18 नौकरशाहों के दायित्व में उलटफेर कर दिया है। शासन के आदेश के मुताबिक उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक का प्रभार अपर सचिव आनंद श्रीवास्तव से हटाकर अपर सचिव रीना जोशी को दे दिया गया है। जबकि कुछ नौकरशाहों को हल्का किया गया है तो कुछ का प्रभार बढ़ा दिया गया है। वहीं प्रमुख सचिव एलएल फैनई से अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम की जिम्मेदारी से पदमुक्त कर दिया गया। जबकि रणवीर सिंह चौहान से अपर सचिव कृषि पेयजल और महानिदेशक कृषि एवं उद्यान विभाग हटाकर अब अपर सचिव गन्ना चीनी और प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन का पदभार सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें- uttarakhand panchayat municipal election: उत्तराखंड निकाय/ पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज
Uttarakhand PCS transfer list 2024 इसी क्रम मे धीराज गर्ब्याल को अपर सचिव अल्पसंख्यक कल्याण और अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ विकास निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा उदय राज से अपर सचिव गन्ना चीनी और उत्तराखंड शुगर फेडरेशन के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है ,उदय राज 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। आनंद स्वरूप को अपर सचिव नियोजन की जिम्मेदारी मिली है। वहीं विजय कुमार जोगदंडे को अपर सचिव राजस्व की जिम्मेदारी मिली है। मनुज गोयल को अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी मिली है। अनुराधा पाल को अपर सचिव ग्राम में विकास और आयुक्त ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरव कुमार को अपर सचिव समाज कल्याण की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। अपूर्वा पांडे को अपर सचिव गृह बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand IPS PPS transfer: उत्तराखंड पुलिस विभाग मे चली तबादला एक्सप्रेस…
वहीं अभिनव शाह से निदेशक जड़ी बूटी विकास एवं शोध संस्थान की जिम्मेदारी वापस ली गई है। पौड़ी गढ़वाल की उप जिलाधिकारी इला गिरी को सचिव रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी की जिम्मेदारी मिली। पीसीएस मोहन सिंह बर्निया को फिर सचिव एमडीडीए का जिम्मा सौंपा गया है। पीसीएस डीपी सिंह से विहित प्राधिकारी राज्य संपति विभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई है। प्रदीप सिंह रावत सचिवालय सेवा के अधिकारी से अपर सचिव राजस्व और सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की जिम्मेदारी वापस ली गई है। जबकि प्रदीप जोशी को सचिवालय सेवा अपर सचिव संस्कृति एवं धर्मस्य के साथ सचिव चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।