उत्तराखण्ड परिवहन सचिव ने कहा प्रवासियों के वापसी के लिए 10 मई को नहीं है कोई ट्रेन, देखें वीडियो..
आज शाम मीडिया को जानकारी देते हुए राज्य के परिवहन सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि अभी तक उत्तराखण्ड के लिए स्पेशल ट्रेन के चलने को लेकर कोई भी शैड्यूल तय नहीं हुआ है। उन्होंने मीडिया में चल रहे उस शैड्यूल को गलत बताया जिसमें 10 मई से उत्तराखंड के लिए ट्रेन चलने की बात कही गई थी। दरअसल मीडिया में चल रही खबरों के आधार पर हमने भी आपको इसकी जानकारी दी थी, जो अब पूरी तरह गलत है। प्रेस वार्ता करते हुए परिवहन सचिव ने कहा कि अभी तक एक लाख 79 हजार प्रवासी वेबसाइट के माध्यम से उत्तराखंड वापसी के लिए अपना पंजीकरण करा चुके हैं। जिनमें दिल्ली से 50 हजार, महाराष्ट्र एवं हरियाणा से 20-20 हजार, उत्तर प्रदेश से 30 हजार प्रवासियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से अभी तक 23794 प्रवासियों की उत्तराखंड वापसी हो चुकी है। जिनमें हरियाणा से 11482, चंडीगढ़ से 4838, उत्तर प्रदेश से 3536 एवं राजस्थान से 2409 तथा शेष को अन्य राज्यों से सुरक्षित उत्तराखण्ड लाया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अपने ही घर में बेगाने हुए प्रवासी, झेलना पड़ रहा है ग्रामीणों का जबरदस्त विरोध