जेईई-मेंस के परीक्षा परिणामों (JEE mains results 2020) में चचेरे भाई-बहन ने पाई सफलता, परिवार में हर्षोल्लास का माहौल..
उत्तराखण्ड के युवा हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते रहे हैं। हाल ही में घोषित जेईई-मेंस के परीक्षा परिणामों (JEE mains results 2020) में भी यह बात देखने को मिली। इस बार के परीक्षा परिणामों में भी उत्तराखण्ड के छात्र-छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है। आज हम आपको एक ऐसे चचेरे भाई बहन से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने जेईई-मेंस के परीक्षा परिणामों में बेहतरीन प्रदर्शन कर न सिर्फ अपने परिजनों को गौरवान्वित किया है बल्कि उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के नैनीताल जिले के रहने वाले गर्वित वर्मा ने और कशिश वर्मा की, जिन्होंने हाल ही में घोषित जेईई-मेंस के परीक्षा परिणामों में सफलता पाई है। परीक्षा परिणामों में गर्वित ने जहां 99.5 फीसदी अंक हासिल किए हैं वहीं उसकी चचेरी बहन कशिश को 98.17 प्रतिशत अंक मिले हैं।
यह भी पढ़ें- JEE Mains Result: छात्रा वर्ग में उतराखण्ड से वर्णिका भट्ट ने जेईई मेंस में किया स्टेट टॉप
दोनों भाई बहनों का लक्ष्य है अब जेईई-एडवांस में अपने प्रर्दशन को दोहराना, बचपन से होनहार दोनों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा भी की थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील के आवास विकास में रहने वाले गर्वित वर्मा ने अपनी चचेरी बहन कशिश वर्मा के साथ जेईई-मेंस के परीक्षा परिणामों में सफलता प्राप्त की है। इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले दोनों भाई-बहनों का पूरा ध्यान अब 27 सितम्बर को होने वाली जेईई-एडवांस की परीक्षा पर है। दोनों को इस परीक्षा में भी अपना शानदार प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद है। बता दें कि जेईई-मेंस के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन करने वाले गर्वित के पिता और कशिश के चाचा संजय वर्मा सरकारी जूनियर हाई स्कूल में शिक्षक हैं। संजय का कहना है कि गर्वित और कशिश बचपन से ही होनहार है। इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में भी जहां गर्वित ने 97 फीसदी अंक हासिल किए थे वहीं उसकी बहन कशिश को 95 फीसदी अंक मिले थे। बच्चों के उम्दा प्रदर्शन से परिवार में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड :पहाड़ में स्कूल जाने के लिए तय किया 40 किमी. का सफर, आज टॉपर बन कायम की मिसाल