खेलते हुए छत से नीचे गिरी पौने दो साल की मासूम बच्ची विनीता, हुई मौत, हादसे से परिवार में मचा कोहराम…
राज्य के नैनीताल जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां हल्दूचौड़ में खेलते समय एक मासूम बच्ची के घर की छत से नीचे गिर जाने के कारण मौत हो गई। इस दुखद हादसे से जहां मृतक मासूम बच्ची के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। खबर सुनने के बाद क्षेत्र में हर कोई शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहा है। बताया गया है कि मृतक मासूम बच्ची अभी महज पौने दो साल की थी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बड़े भाई को नदी में डूबते देख छोटा भी कूदा दोनों सगे भाइयों की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ क्षेत्र के दुम्का बंगर निवासी मोहन सिंह कि पौने दो साल की पुत्री विनीता रोज की तरह अपने घर की छत में खेल रही थी। इसी दौरान विनीता एकाएक नीचे गिर गई। आनन-फानन में परिजनों ने उसे नीलकंठ अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक मासूम बच्ची के माता-पिता सहित अन्य परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। विनीता की मां तो बार-बार बेसुध हो जा रही है। इस दुखद हादसे से विनीता के परिवार पर तो जैसे दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा है। आस-पड़ोस के ग्रामीण शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देने उनके घर तो पहुंच रहे हैं परन्तु फोटो में विनीता का मासूम सा चेहरा देखकर वह भी खुद के आंसू नहीं रोक पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: नदी के तेज बहाव में बहने से 13 वर्षीय मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम