Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand : Under the National Health Mission scheme in Pithoragarh, pathology tests will be free lab

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ वासियों के लिए खुशखबरी ढाई सौ प्रकार के पैथोलॉजी जांच कर सकेंगे मुफ्त में

pathology lab in pithoragarh: पिथौरागढ़ जिले के अस्पतालों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा योजना के तहत 250 प्रकार जांच होगी निशुल्क

राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जो लोग इस योजना से अवगत नहीं है उन्हें बता दें कि सरकारी अस्पताल में 250 से भी अधिक खून की जांच निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इससे लोगों को अब निजी लैब के चक्कर लगाने से राहत मिल जाएगी साथ ही जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है तथा महंगे टेस्ट कराने में असमर्थ हैं तो उन्हें इस सुविधा से राहत मिलेगी। बता दें कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चंदन डायग्नोस्टिक  के साथ अनुबंध किया गया है। बताते चलें कि पिथौरागढ़ के जिला मुख्यालय में जिला अस्पताल के पास यह लैब स्थापित की गई है जिसमें 250 प्रकार की जांच निशुल्क की जा रही है।(pathology lab in pithoragarh)

निशुल्क जांचो का विवरण इस प्रकार से है। सीबीसी,एलएफटी, केएफटी,सुगर,सीआरपी,यूरिन,एचआइवी,हैपिटाइटिस,थायराइड,विटामिन डी,विटामित बी-12,हार्मोनल आदि सामान्य जांचों से लेकर महंगी से महंगी जांचें उपलब्ध है। इस योजना से जुड़े सीमांत जिले के 20 अस्पतालों से खून के सैंपल एकत्र करके जिला मुख्यालय के पास स्थित लैब में जांच की जा रही है। बता दें कि सामान्य जांचो की रिपोर्ट मरीज को उसी दिन उपलब्ध करा दी जाती है जबकि थायराइड या अन्य महंगे जांचों के लिए सैंपल को हल्द्वानी भेजा जाता है। तथा हल्द्वानी से 3 दिन के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जाती है। निशुल्क जांच लाभ लेने के लिए मरीज को अपना आधार कार्ड मोबाइल नंबर तथा डॉक्टर के द्वारा लिखी गई जांच की पर्ची हाथ लानी होती है।

सीमांत जिले के जिन अस्पतालों में निशुल्क जांचों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं। हरगोविंद पंत जिला चिकित्सालय,महिला चिकित्सालय,एसीएचसी इग्यारहदेवी,बीडीपांडेय जिला अस्पताल,पीएचसी अस्कोट,सीएचसी गंगोलीहाट, सीएचसी डीडीहाट,पीएचसी मुवानी,पीएचसी थल, पीएचसी तेजम,पीएचसी झूलाघाट,पीएचसी बड़ाबे, पीएचसी चौड़मन्या, पीएचसी मदकोट, पीएचसी कनालीछीना,सीएचसी धारचूला,पीएचसीगणाईगंगोली,पीएचसीबड़ालू,पीएचसी नाकोट, पीएचसी झूलाघाट,पीएचसीबड़ाबे,सीएचसी बेरीनाग,सीएचसी मुनस्यारी।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top