Uttarakhand van daroga physical: उत्तराखंड वन दरोगा की फिजिकल परीक्षा की तिथि हुई घोषित आवेदन करने वाले उम्मीदवार रहे तैयार
राज्य के उन अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जिन्होंने उत्तराखंड वन दरोगा के भर्ती के लिए आवेदन किया है। जी हां वन दरोगा की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने को है । बता दें कि 28 तथा 29 जून को उत्तराखंड वन दरोगा की फिजिकल परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है। बताते चलें कि वन दरोगा की फिजिकल परीक्षा इस बार कुछ अलग तरीके से कराई जाएगी। देहरादून में 28 तथा 29 जून को होने वाली वन दरोगा की फिजिकल परीक्षा के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि वन दरोगा की फिजिकल टेस्ट परीक्षा दो भागों में होनी है। प्रथम भाग में नापतोल जिसमें अभ्यर्थी का वजन तथा लंबाई को मापा जाएगा। तथा द्वितीय भाग में दौड़ कराई जाएगी जिसमे 24 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूर्ण करनी होगी। घंटे में 24 किलोमीटर की दौड़ के लिए रायपुर स्टेडियम और उसकी अप्रोच रोड क चयन किया गया है।(uttarakhand van daroga physical)
यह भी पढ़िए:अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में निकली भर्ती अंतिम तिथि से पूर्व जल्द करें आवेदन
बता दें कि रोड 2 किलोमीटर की है इसलिए अभ्यर्थियों को 24 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने के लिए 12 चक्कर लगाने होंगे। इस बार की दौड़ पूरी तरह से डिजिटल होगी । हर एक अभ्यर्थी को रेडियो कॉलर लेकर दौड़ लगानी होगी जैसे ही अभ्यर्थी अपनी दौड़ पूरी करेगा तो उसकी दौड अपने मैप में अपडेट हो जाएगी।इस तरह से पारदर्शिता में किसी प्रकार की लापरवाही होने की संभावना नही होगी।इसके साथ ही 12 जून को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से तीन अलग-अलग परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी ।जिसमें प्रथम परीक्षा वाहन चालकों की है। जिसके लिए शैक्षिक योग्यता 8 वी पास है।इसके परीक्षा के लिए लगभग 20 हजार लोगों ने आवेदन किया है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: शिलपाटा गांव के विनय ने पास की CDS परीक्षा, पहले ही प्रयास में मिली 10वीं रैंक