kathgodam Delhi Vande Bharat Express: हल्द्वानी के काठगोदाम से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलने की जगी उम्मीद, रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन चलाने के लिए रेलवे बोर्ड को भेजी समय सारणी….
kathgodam Delhi Vande Bharat Express भारतीय रेलवे द्वारा देश के प्रमुख स्टेशनों और मार्गों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जाता है। जिसे पहले ट्रेन 18 के नाम से जाना जाता था यह एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जिसे भारतीय रेलवे ने स्वदेशी रूप से विकसित किया है और यह ट्रेन भारत में प्रमुख शहरों को जोड़ती है। जो यात्रियों की सुविधाओं के साथ आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करती है। जिसके चलते यह यात्रियों के बीच दिन प्रतिदिन काफी लोकप्रिय हो रही है। इसी बीच नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित काठगोदाम से दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की उम्मीद जगी है।
यह भी पढ़िए:– खुशखबरी: उत्तराखंड के चार जिलों में दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन जगी बड़ी उम्मीद
haldwani kathgodam to Delhi train बता दें उत्तराखंड के सांसद अजय भट्ट ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित काठगोदाम से दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने के लिए रेल मंत्री से मुलाकात की थी। जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिल सकती है। जिसके लिए काठगोदाम के रेलवे अधिकारियों की ओर से रेलवे बोर्ड को ट्रेन की समय सारणी भेजी गई है वहीं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन चलने की उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि काठगोदाम स्टेशन की शन्टिंग लाइन को ठीक कर दिया गया है। इस पर इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना काफी समय से लंबित है जिसके चलते रेलवे बोर्ड को पूर्व में प्रस्ताव भेजा गया है और मंजूरी मिलते ही वंदे भारत चल सकती है।