श्रीनगर के श्रीयंत्र टापू के पास दर्दनाक सड़क हादसा अनियंत्रित होकर कार जा समाई अलकनंदा नदी में एक व्यक्ति की मौत दूसरा अस्पताल में भर्ती
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है अभी एक दुखद खबर उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाइवे से सामने आ रही है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा समाई जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक ने पत्थर पर जैसे तैसे लटक कर अपनी जान बचाई। जिसे बाद में बमुश्किल रेस्क्यू कर नदी से निकाल लिया गया। बताया गया है कि मृतक युवक सीट बेल्ट पहने हुए था, जिस कारण वह कार के साथ ही नदी में समा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जवान बेटे की अकस्मात मौत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: दर्दनाक सड़क हादसे में बीएड छात्रा की मौके पर ही मौत, परिवार में कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर में बद्रीनाथ जा रहा एक वाहन अलकनंदा नदी में जा समाया। हादसे की सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट श्रीनगर तुरंत घटना स्थल पहुंची। राहत-बचाव टीम हादसे वाली जगह पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति नदी के बीच पत्थर को पकड़े हुए है। फायर सर्विस यूनिट ने आकाश को रस्सों में बांधकर नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया और उसे नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। बता दें कि कार में दो चचेरे भाई संदीप राठी और आकाश राठी सवार थे। आकाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया और संदीप का शव दाेपहर बाद बरामद कर लिया गया संदीप का शव कार के अंदर से ही बरामद हुआ है।