Uttarakhand Weather Alert : प्रदेश में आज 18 जून से आगामी 23 जून तक देखने को मिलेगी बारिश, येलो अलर्ट जारी…
Uttarakhand Weather Alert : उत्तराखंड में इन दिनों मौसम लगातार करवट ले रहा है जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर पर्वतीय इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की बूंदाबांदी ने उमस को बढ़ा दिया है जिससे लोगों को तपती गर्मी महसूस हो रही है । वहीं पर्वतीय इलाकों में बारिश की बौछार के कारण प्रदेश के तापमान में कुछ हद तक गिरावट दर्ज की गई है जबकि आने वाले दिनों की अगर बात करें तो प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की माने तो बीते बुधवार को प्रदेश के बागेश्वर जनपद के कुछ कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताते हुए 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया था जबकि 19 जून को बागेश्वर तथा नैनीताल जिले के कुछ-कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही 20 जून को राजधानी देहरादून नैनीताल जनपद के कुछ-कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
21 से 23 जून तक बारिश का अलर्ट (Uttarakhand Weather Alert)
वहीं आगामी 21 जून को राजधानी देहरादून नैनीताल के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि मैदानी इलाकों के कुछ कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अंदेशा जताया गया है। इसी क्रम में आगामी 22 जून को नैनीताल बागेश्वर ,रुद्रप्रयाग, टिहरी ,देहरादून ,पौडी अल्मोड़ा ,चंपावत तथा पिथौरागढ़ समेत अनेक जगहों पर बारिश देखने को मिल सकती है। 23 जून की अगर बात करें तो प्रदेश के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है ।