Uttarakhand Weather Alert: प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी..
Uttarakhand Weather Alert : उत्तराखंड में मौसम ने बड़ा करवट ले लिया है जिसके चलते प्रदेश के मैदानीय जिलों उधम सिंह नगर और हरिद्वार समेत कुछ पर्वतीय जिलों अल्मोड़ा , पिथौरागढ़, बागेश्वर,और रूद्रप्रयाग इत्यादि के अधिकतर स्थानों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। इस बीच तेज आंधी तूफान के साथ ही भारी आकाशीय बिजली भी चमक रही है। अब बारिश के कारण तापमान में कुछ हद तक गिरावट देखने को मिल सकती है जिससे मैदानी क्षेत्र के लोगों को विशेष राहत मिलने वाली है।
मौसम विभाग की मानें तो आगामी 22 मई को प्रदेश के पौड़ी, नैनीताल चंपावत, अल्मोड़ा ,बागेश्वर , पिथौरागढ़ इन 6 पर्वतीय जिलों के कुछ कुछ स्थानों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ झोंकेदार हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना जताई गई है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि आगामी 23 मई को नैनीताल पिथौरागढ़ जिले के कुछ कुछ स्थानों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है वही उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग बागेश्वर जिले में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र दौर जारी रहने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ठीक इसी तरह से आगामी 24 मई को नैनीताल चंपावत पिथौरागढ़ उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग बागेश्वर जिले के कुछ कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व बरसात का तीव्र दौर जारी रहने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है । प्रदेश के अधिकांश पर्वतीय इलाकों में वर्षा होने से तापमान में कुछ हद तक गिरावट आने की संभावना है।