Uttrakhand weather Alert: राज्य के कुछ जिलों में झमाझम बारिश होने के कारण एक बार मौसम फिर से करवट ले चुका है, राज्य के 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी…….
Uttrakhand weather Alert: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर बड़ी करवट ली है जी हां मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी के बीच मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों के लिए ओलावृष्टि और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही मैदानी जिलों हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में आंधी तूफानी के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अन्य जिलों में भी बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। अगर बात करें बीते 13 मई की तो पहाड़ से लेकर मैदान तक कई जिलों में सुबह से ही ओलावृष्टि के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है।
बीते रविवार को पर्वतीय व मैदानी इलाकों में बारिश और ओले पड़ने के कारण एक बार फिर मौसम बदल चुका है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन को लोगों की सुरक्षा के लिए भी एहतियाती कदम उठाने के लिए भी कहा गया है।
खासकर बारिश और खराब मौसम को देखते हुए केदारनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं को सफर से बचने की भी सलाह दी गई है। रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा केदारनाथ के तीर्थयात्रा पर आ रहे तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की भी अपील की गई है क्योंकि पूरे जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है इसलिए पुलिस द्वारा कहा गया है जिले में विभिन्न जगहों पर हो रही बारिश के दौरान सफर करने से बचे। मौसम विभाग द्वारा लोगो को सतर्क रहने और सुरक्षित पक्के मकान में शरण लेने की को कहा है।अगले 24 घंटे के दौरान जिलों में काफी आंधी के साथ अत्यधिक बरसात होने की चेतावनी जताई है। हालांकि 15 को मौसम की स्थिति सामान्य बताई गई है।