Uttarakhand weather: शनिवार और रविवार को राज्य के कई जनपदों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट..
राज्य में मानसून का कहर जारी है। शनिवार और रविवार को राज्य के कई जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने की आंशका भी मौसम विभाग (Uttarakhand weather) ने व्यक्त की है। मौसम विभाग ने राज्य में आरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि शनिवार को राजधानी देहरादून सहित पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि बारिश का यह कहर रविवार को भी देखने को मिलेगा, रविवार को पिथौरागढ़, हरिद्वार, टिहरी, नैनीताल, पौड़ी, चमोली, देहरादून के कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं सोमवार को भी राज्य के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा दी गई है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ के बंगापानी की आपदा में अभी तक 9 शव बरामद “पूरा गांव ही खत्म हो गया”…
लगातार होती भारी बारिश से पर्वतीय जिलों में डर के साए में जीने को मजबूर हैं लोग, एक बार फिर से मजबूत हो रहा है दक्षिणी-पश्चिमी मानसून:- बता दें कि चमोली, पिथौरागढ़ जैसे सीमांत पर्वतीय क्षेत्रों में लोग लगातार होती भारी बारिश से डर के साए में जीने को मजबूर हैं। इन जिलों के कई इलाकों में इस बार जहां बादल फटने की घटनाएं अपेक्षाकृत अधिक हुई है वहीं अतिवृष्टि से खासा नुकसान भी हुआ है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि एक बार फिर से दक्षिणी-पश्चिमी पश्चिम मानसून का सिस्टम मजबूत हो रहा है। जिससे राज्य के अधिकांश जिलों में फिर से भारी बारिश देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि बारिश का यह असर कुमाऊं तथा गढ़वाल दोनों मंडलों में दिखाई देगा। कुमाऊं मंडल में जहां पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत और नैनीताल जिले में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की गई है वहीं गढ़वाल मंडल में भी कहीं कहीं तीव्र दौर के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है।
यह भी पढ़ें- पहाड़ में आपदा का कहर जारी, भारी वर्षा से हुए भूस्खलन में दो लोग लापता, बद्रीनाथ हाइवे भी बंद