Rain in Uttarakhand: 22 जुलाई तक जमकर बरसेगा मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया भारी से भारी बारिश का आरेंज अलर्ट, सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के आदेश…
बीते शनिवार रात से ही राज्य में बादल जमकर बरस रहे हैं। भारी बारिश (Rain in Uttarakhand) से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है वहीं पहाड़ से लेकर मैदान तक कई जगह तबाही का मंजर भी देखने को मिला है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है जिसके अनुसार आगामी 22 जुलाई तक मौसम में बदलाव होने की कोई संभावना नहीं है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जहां 20, 21 एवं 22 जुलाई को राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है वहीं राजधानी देहरादून के साथ ही हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा चम्पावत जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश होने की आंशका भी व्यक्त की गई है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने समूचे प्रदेश में आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से लोगों को आपातकालीन परिस्थितियों में ही पर्वतीय क्षेत्रों का सफर करने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग द्वारा आरेंज अलर्ट जारी होने के बाद राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्कता बरतने के साथ ही अलर्ट मोड पर रहने के आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: उत्तरकाशी के बाद अब टिहरी गढ़वाल में फटा बादल, मलबे में कई घर दबे रेस्क्यू कार्य जारी