Uttarakhand weather forecast IMD: उत्तराखंड में मौसम लेगा करवट, जाने कहां-कहां होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी..
Uttarakhand weather forecast IMD : उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है जिसके कारण मैदानी इलाकों से लेकर कुछ पहाड़ी इलाकों तक बेहद गर्मी महसूस होने लगी है जिसके चलते पंखे कूलर भी गर्मी से राहत नहीं दिला पा रहे हैं। हालांकि जून की शुरुआत में बारिश के कारण ठंड यहां तक बढ़ गई थी कि लोगों ने घरों में पंखे तक चलाने छोड़ दिए थे लेकिन हफ्ते भर के बाद प्रदेश के तापमान में तेजी से उछाल देखने को मिला है जिसके कारण चटक धूप खिल रही है जिससे चिपचिपी गर्मी महसूस हो रही है। इस गर्मी से राहत दिलाने के लिए एक अच्छी खबर मौसम विभाग की ओर से सामने आ रही है कि आज से अगले तीन-चार दिन तक मौसम करवट लेता हुआ नजर आने वाला है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की माने तो आज 11 जून को उत्तरकाशी , चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा ,नैनीताल, चंपावत एवं पिथौरागढ़ जिलों के कुछ-कुछ इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा का तीव्र दौर जारी रहने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 12 जून को प्रदेश के नैनीताल, चंपावत ,पिथौरागढ़ इन तीन जनपदों के कुछ कुछ इलाकों में वर्षा होने की संभावना बनी हुई है जबकि 13 जून को नैनीताल चंपावत बागेश्वर पिथौरागढ़ जिलों के कुछ कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना बरकरार है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी क्रम में आगामी 14 जून को प्रदेश के सभी जनपदों के अनेकों स्थानों में हल्की से माध्यम वर्षा गर्जन के साथ होने की संभावना बरकरार है जो 15 जून को भी जारी रहने वाली है। यदि इन दिनों में वर्षा होती है तो प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है वहीं लोगों को चिपचिपी गर्मी से बेहद राहत मिलेगी।