Uttarakhand Weather Forecast News : प्रदेश में बारिश का सिलसिला रहेगा जारी, कहीं ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट जारी….
Uttarakhand Weather Forecast News:उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से लेकर गढ़वाल मंडल तक इन दिनों मौसम के मिजाज बदले हुए नजर आ रहे हैं जिसके चलते पर्वतीय इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक कहीं तीव्र तो कहीं बारिश की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं बल्कि पर्वतीय इलाकों में तीव्र वर्षा के कारण नदी नालों का जलस्तर उफान पर है वहीं प्रदेश के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है।
मौसम विभाग के माने तो आज 26 जून को प्रदेश के बागेश्वर ,नैनीताल, रुद्रप्रयाग जिले के कुछ कुछ इलाकों में भारी से बहुत अधिक वर्षा होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि राजधानी देहरादून ,टिहरी ,चमोली, चंपावत पिथौरागढ़ के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आगामी शुक्रवार 27 जून को बागेश्वर ,नैनीताल जिले के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी रहने वाला है जबकि रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून टिहरी, हरिद्वार ,पौड़ी, उधम सिंह नगर पिथौरागढ़ ,चंपावत कुछ कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
28 व 29 को येलो अलर्ट जारी ( Rain yellow Alert)
आगामी 28 जून को प्रदेश के बागेश्वर रुद्रप्रयाग नैनीताल जिले के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि सभी जनपदों के कुछ कुछ स्थानों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर जारी रहने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 29 जून को बागेश्वर और नैनीताल जिले में कुछ-कुछ जगह पर भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।