Uttarakhand weather Forecast Report : प्रदेश में कुछ दिनों तक आफत बनकर नहीं बरसेगा मानसून, जानें क्या कहा मौसम विभाग ने..
Uttarakhand weather Forecast Report : उत्तराखंड में इन दिनों कुमाऊं मंडल से लेकर गढ़वाल मंडल के मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय इलाकों तक बारिश का तीव्र दौर जारी है जिसके चलते नदी नालों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वहीं धीरे-धीरे लोगों का जनजीवन भी अस्त व्यस्त होने लगा है। हालांकि इस बीच प्रदेश में भारी बारिश के दौर से लोगों को राहत मिलने वाली है क्योंकि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश को बारिश के रेड और ऑरेंज अलर्ट से बाहर रखा गया है यानी यदि प्रदेश में बारिश होती भी है तो वो मध्यम और हल्की होगी जिसका असर लोगों के जनजीवन पर नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़े :Uttarakhand Weather Update IMD: उत्तराखंड में 3 जुलाई तक बारिश का भारी अलर्ट जारी
मौसम विभाग की माने तो राजधानी देहरादून टिहरी नैनीताल और बागेश्वर के लिए अभी भी येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि राज्य में अगले कुछ दिनों तक बहुत अधिक बारिश की संभावना नहीं है हालांकि कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई गई है जबकि कुछ इलाकों में बारिश के तीव्र दौर जारी रहने का अंदेशा जताया गया है।
7 जुलाई तक बारिश
बताते चले प्रदेश में अभी जिस तरह के हालात बन रहे हैं उससे अनुमान जताया जा रहा है कि आगामी 7 जुलाई तक बारिश देखने को मिल सकती है जबकि हरिद्वार उधम सिंह नगर जिले को छोड़कर बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे यह तो तय है कि यदि प्रदेश में कम मात्रा में बारिश होती है तो इससे तापमान में अधिक बढ़ोतरी होगी। इतना ही नहीं बल्कि इसके कारण गर्मी लोगों को अधिक सता सकती है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।