Uttarakhand: फिर करवट लेगा मौसम, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान (Weather forecast) जारी कर किया बारिश बर्फबारी (Snowfall) का अलर्ट..
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखण्ड(Uttarakhand) में आगामी गुरुवार 4 फरवरी से मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। इस संबंध में देहरादून स्थित मौसम विभाग केन्द्र (Weather forecast) के निदेशक का कहना है कि आगामी चार फरवरी से जहां राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है वहीं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। बारिश एवं बर्फबारी (Snowfall) से जहां पर्वतीय जिलों में ठंडक बढ़ेगी वहीं मैदानी जिलों में घने कोहरे के साथ ही शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। जिस कारण अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्यवासियों को अभी फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। बता दें कि वर्तमान में भी जहां मैदानी इलाकों में कोहरे और शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड पड रही है वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भी बर्फिली हवाओं के कारण सुबह और शाम के समय ठंड बरकरार है। हालांकि फिलहाल पर्वतीय क्षेत्रों में दोपहर की धूप ठंड से थोड़ी राहत दे रही है परन्तु 4 फरवरी से बारिश-बर्फबारी की संभावना को देखते हुए ठंड में इजाफा होने का अनुमान मौसम विभाग द्वारा लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में फिर चली शीतलहर, मुनस्यारी समेत अन्य पहाड़ियां बर्फ से लदालद..
उत्तराखण्ड मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी चार फरवरी से राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इस दौरान जहां राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में तेज बारिश हो सकती है वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की भी संभावना है। इसके साथ ही राज्य के मैदानी इलाकों देहरादून, हरिद्वार,रुड़की, काशीपुर, रुद्रपुर,विकासनगर, ऋषिकेश में भी बारिश होने के आसार हैं। बर्फबारी की सबसे अधिक संभावना तीन हजार मीटर से ऊंचे क्षेत्रों में है। जहां भारी हिमपात देखने को मिल सकता है। इसके लिए मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी कर दी है। मौसम विभाग का यह भी कहना हैं। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि इस दौरान बारिश-बर्फबारी के साथ ही शीतलहर का प्रकोप भी जारी रहेगा। जिससे ठंड में और अधिक इजाफा होने की आंशका है।