Pithoragarh: मकान के जमींदोज हो जाने से दो मासूमों की पिता सहित मौके पर ही मौत, बच्चों की मां गम्भीर रूप से घायल
राज्य के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले से दुखद हादसे की खबर आ रही है। जहां एक मकान के जमींदोज हो जाने से पूरा परिवार मकान के मलबे में दब गया। जिससे घर के मुखिया और उसके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मुखिया की पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद हैं और घटना की जांच कर रही है। गम्भीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। खतरे को देखते हुए प्रशासन आसपास के तीन परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट करने की व्यवस्था कर रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: करंट लगने से 18 वर्षीय छात्र की मौत, हाल ही उप्तीर्ण की थी इंटर की परीक्षा
महज पांच-सात साल के थे दोनों मासूम, गम्भीर रूप से घायल मां अस्पताल में भर्ती:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ जिले के विण विकासखंड के चैंसर गांव में रहने वाले खुशाल नाथ का मकान शुक्रवार तड़के साढ़े चार बजे के आसपास भर-भराकर गिर गया। मकान के अकस्मात गिर जाने से उसमें सोए परिवार के सभी सदस्य मलबे के नीचे दब गए। जिससे खुशाल नाथ, उनके साथ वर्षीय पुत्र धनंजय और पांच वर्षीय पुत्री निकिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि खुशाल नाथ की पत्नी निधि गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक आरएस रौतेला, एसडीआरएफ और पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। घायल निधि को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद उपजिलाधिकारी तुषार सैनी भी घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उतराखण्ड: गढ़वाल में हाइवे की दीवार मकान के ऊपर गिरी एक ही परिवार के तीन लोग मलबे में दबे