Uttarakhand weather IMD Alert : प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश का येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी, बरतें सावधानी.…
Uttarakhand weather IMD Alert : उत्तराखंड में इन दिनों मानसून के कारण लगातार मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है जिसके चलते प्रदेश में कभी धूप खिलने का नजारा देखने को मिल रहा है तो कभी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है जबकि नदियों का जलस्तर भी उफान पर है। इसी बीच जुलाई माह के अंत तक बारिश की संभावना जताते हुए कहीं ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की माने तो आज 28 जुलाई को राजधानी देहरादून, टिहरी, नैनीताल एवं बागेश्वर जिले के कुछ-कुछ इलाकों में बहुत अधिक वर्षा की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि टिहरी , पिथौरागढ जिले में ऑरेंज अलर्ट के चलते स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रो मे आज अवकाश घोषित किया गया है। जबकि राज्य के शेष जनपदों के कुछ-कुछ स्थानों पर बारिश व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आगामी 29 जुलाई को उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर जिले के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि शेष जिलों में वर्षा का तीव्र से अति तीव्र दौर जारी रहने वाला है।
30 व 31 को भी बारिश
आगामी 30 जुलाई की अगर बात करें तो राजधानी देहरादून नैनीताल, पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर जिले के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि शेष जनपदों में भी बारिश की आशंका जताई गई है। इसी क्रम में आगामी 31 जुलाई को देहरादून बागेश्वर जिले के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि शेष जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा का तीव्र से अति तीव्र दौर जारी रहने वाला है।