Uttarakhand Weather IMD Forecast : उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, कई जिलों में देखने को मिलेगी बारिश ,दिवाली से पहले ठण्ड होने की सम्भावना ..
Uttarakhand Weather IMD Forecast News Rain & Snowfall update : उत्तराखंड में भले ही मानसून की विदाई हो चुकी हो, लेकिन प्रदेश के मौसम में फिर भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बीच आज सोमवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम ने करवट ली है जिसके कारण कभी धूप खिलने तो कभी आसमान में बादलों के मंडराने का नजारा देखने को मिल रहा है। बताते चले आज सोमवार से अगले 2 दिन तक राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने वाला है। जिसके चलते बारिश व 4000 मीटर और उससे ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी होने के संभावना जताई गई थी जो की बिल्कुल सटीक बैठी है आज केदारनाथ धाम में अच्छी खासी बर्फबारी हुई है। जिस तरह से लगातार मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है उससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि दिवाली से पहले प्रदेश में ठंड अपनी दस्तक दे सकती है।
उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (Uttarakhand Heavy Rain alert)
मौसम विभाग की माने तो आज 6 अक्टूबर को प्रदेश के 8 जिलों यानी राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग ,चमोली ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर, टिहरी, हरिद्वार मे बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि राजधानी देहरादून में सुबह बारिश की बूंदाबांदी के कारण मौसम सुहावना हो गया है। जबकि राजधानी देहरादून के सेलाकुई, सहसपुर, प्रेमनगर ,विकासनगर समेत हरबर्टपुर के कई इलाकों में बारिश की तीव्र बौछारें पड़ी।
आगामी 7 अक्टूबर को पिथौरागढ़ बागेश्वर ,उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग, चमोली चंपावत और नैनीताल जिले में बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि टिहरी और पौड़ी जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। बताते चले आज देहरादून का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका जताई गई है।