Uttarakhand weather In June : प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद आज पहाड़ों से लेकर मैदानों तक देखने को मिलेगी जोरदार बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी..
Uttarakhand weather In June : उत्तराखंड में बीते 20 जून को मानसून ने अपनी दस्तक दे चुकी है जिसके चलते प्रदेश के कई सारे पहाड़ी इलाकों में भारी- बारिश देखने को मिल रही है जिसके चलते नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है वहीं निचले जिलों के कुछ इलाकों में आसमान में बादल मंडराये हुए हैं लेकिन बारिश की हल्की बूंदाबांदी के कारण उमस बढ़ रही है । इसी बीच आज सोमवार को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand Weather Alert : उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश का 23 जून तक येलो अलर्ट..
मौसम विभाग की माने तो आज सोमवार को राजधानी देहरादून और नैनीताल में भारी से बहुत अधिक बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार उधम सिंह नगर और चंपावत में भारी बारिश की संभावना के साथ आकाशीय बिजली और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बताते चले आने वाले दिनों में भी मानसून का असर प्रदेश भर में देखने को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक कुमाऊं के रास्ते मानसून ने समय से पहले अपनी दस्तक दी है जो अगले एक-दो दिन में पूरे प्रदेश में पहुंच जाएगा जिसके कारण कहीं हल्की तो कहीं रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला एक सप्ताह तक जारी रहेगा। आज सोमवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अंदेशा जताया गया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।