Uttarakhand weather in November: : उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में देरी से होगा इस बार ठंड का एहसास, जानें कब देगी ठंड दस्तक…
Uttarakhand weather in November: उत्तराखंड समेत देशभर मे मौसम शुष्क बना हुआ है वहीं नवंबर का महीना शुरू होने के बावजूद भी सिर्फ सुबह और शाम ही हल्की ठंड का एहसास लोगों को हो रहा है। जबकि दिन के समय कई इलाकों में चटक धूप खिल रही है। अक्सर देखा जाता है की दिवाली के बाद लोग ठंड के चलते गर्म कपड़े पहनना शुरू कर देते हैं लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है। इसकी वजह कहीं ना कहीं अक्टूबर महीने में बारिश का ना होना है। वहीं अगले 5 दिनों में मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश होने की आशंका जताई है। इस बीच पर्वतीय क्षेत्रों में जरुर ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है जबकि मैदानी इलाकों में हल्की गुलाबी ठंड महसूस हो रही है।
Uttarakhand weather Update: बता दें जहां देश भर में दिवाली के बाद अक्टूबर महीने के अंत तक सर्दी का एहसास होने लगता था वहीं इस वर्ष नवंबर का पहला सप्ताह बीत चुका है लेकिन ठंड ने अभी तक पूरी तरह से दस्तक नहीं दी है। बताते हैं चले 15 नवंबर तक देश के कई हिस्सों में शुष्क मौसम में बदलाव देखने को मिलने वाला है। इसी बीच मौसम विज्ञान की माने तो देश की राजधानी दिल्ली में ठंड का कोई असर नहीं है लेकिन देश के अन्य हिस्सों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है वहीं अगले 5 दिनों में कई राज्यों में बारिश होने की आशंका जताई गई है। बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में तापमान अगले कुछ दिनों में 0 डिग्री से नीचे जा सकता है जिसके चलते कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है वहीं उत्तराखंड समेत हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी की संभावना जताते हुए ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है।
ग्लोबल वार्मिंग का हो रहा असर
बताते चलें वैज्ञानिकों ने ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पृथ्वी गर्म होने की बात कही है जिसके चलते वातावरण में गर्मी और मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। बड़ी बात तो यह है कि अक्टूबर 2024 में पूरे भारत में यह महिना गर्म रहा जबकि पिछले सालों तक अक्टूबर महीना कभी इतना गर्म नहीं रहा। वर्ष 1951 में अक्टूबर के महीने का रिकॉर्ड इस बार 2024 में टूट गया है। वहीं दूसरी ओर माना जा रहा है कि नवंबर के महीने में भी पहले दो हफ्ते तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। इसके बाद तीसरे हफ्ते से धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आने लगेगी और सर्दी का एहसास होने लगेगा।