Munsiyari uttarakhand snowfall 2024 : मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर हुआ हिमपात, सितंबर महीने में ही 4 हजार फीट की ऊंचाई पर नजर आई बर्फ……
Munsiyari uttarakhand snowfall 2024 : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अक्सर नवंबर दिसंबर के महीने मे बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है लेकिन इस बार कुछ दिनों से मानसून की भारी बारिश का सिलसिला प्रदेश में लगातार जारी है जिसके चलते पहाड़ी इलाकों की ऊंची चोटियों मे हिमपात होना भी शुरू हो गया है। इसी बीच सीमांत जिले पिथौरागढ़ के मुनस्यारी क्षेत्र की उच्च पहाड़ियों में बर्फबारी का दौर पिछले सप्ताह से जारी है जिसके चलते शीर्ष चोटियां बर्फ से ढक गई है।
यह भी पढ़ें- बद्रीनाथ केदारनाथ की उच्च पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, हुई सीजन की पहली बर्फबारी
uttarakhand snow fall 2024
बता दें बीते कुछ दिनों से प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है इसके साथ ही कई इलाकों की ऊंची चोटियों में हिमपात भी शुरू होने लगा है। इसी बीच बीते बुधवार को पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी रहा तथा बारिश से वहां पर हिमपात भी होने लगा। इतना ही नहीं बल्कि सितंबर माह में ही 4000 फीट तक की ऊंचाई पर बर्फ आ गई है। जिसके चलते पंचाचूली पर्वत का तल भी बर्फ से ढक गया। अक्सर नवंबर के प्रथम सप्ताह में इस हिस्से में बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है लेकिन इस बार बर्फबारी से तहसील मुख्यालय में ठंड बढ़ गई है। पिछले एक हफ्ते से मुनस्यारी की ऊंची चोटियों में हिमपात हो रहा है जिससे साढ़े 6 हजार फिट की ऊंची पंचाचुली , हंसालिंग, राजरम्भा की शीर्ष चोटियां बर्फ से लकदक हो गई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather monsoon update: उत्तराखंड में जमकर बरसेंगे बदरा अलर्ट जारी