Uttarakhand mausam alert update: प्रदेश में बारिश का येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी, बरतें सावधानी..
Uttarakhand weather forecast Mausam update rain alert august month ending news: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय इलाकों में लगातार मौसम करवट ले रहा है। प्रदेश में कभी धूप खिलने का नजारा देखने को मिल रहा है तो कभी आसमान मे बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं।इसी क्रम में आज बुधवार से अगस्त माह के अंतिम दिनों तक बारिश का ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की माने तो आज 27 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल एवं बागेश्वर जिले के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि शेष पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा का तीव्र से अति तीव्र दौर जारी रहने वाला है। वहीं मैदानी जिलों में गर्जन व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।
28 अगस्त को राज्य के बागेश्वर, चमोली एवं पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि राजधानी देहरादून उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग नैनीताल जिले के कुछ-कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है वहीं शेष जनपदों में भी बारिश देखने को मिल सकती है।
आगामी 29 अगस्त की अगर बात करें तो राजधानी देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर जिले के कुछ-कुछ इलाकों में बहुत अधिक बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि उत्तरकाशी ,चमोली ,रुद्रप्रयाग ,टिहरी जिले के कुछ-कुछ इलाकों मे आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा का तीव्र से अति तीव्र दौर जारी रहने वाला है जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शेष जिलों में भी मौसम ऐसा ही बना रहने वाला है।
30 अगस्त को राजधानी देहरादून, पौडी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ ,उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग एवं चमोली जिले के कुछ कुछ इलाको मे भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि राज्य के सभी जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने समेत बारिश का तीव्र से अति तीव्र दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है।
31 अगस्त को राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है जबकि राज्य के सभी जिलों के कुछ कुछ इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा का तीव्र से अति तीव्र दौर जारी रहने वाला है जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।