उत्तराखंड मौसम विभाग का 5 अगस्त तक इन जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट, पहाड़ो में ना करे यात्रा
Published on
उत्तराखंड में आफत की बारिश ने जहां भारी तबाही मचा रखी है वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन से अधिकांश सड़कें बंद पड़ी है। नदी नली सभी उफान पर है, और भारी बारिश का यह सिलसिला अभी रूकने वाला नहीं है कयोंकि मौसम विभाग की ओर से पांच अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश के अलर्ट के साथ ही भूस्खलन और बाढ़ की भी चेतावनी है। बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को कुमाऊं मंडल के साथ ही गढ़वाल के तीन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। 3 अगस्त को कुमाऊं के जिलों के साथ ही चमोली, देहरादून, रुद्रप्रयाग व पौड़ी जिलों में कहीं कहीं मूसलाधार बारिश के अलावा बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं 4 व 5 अगस्त को राज्य के सभी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अंदेशा है।
जैसे मौसम लगातार करवट ले रहा है उस हिसाब से तो आगे भी कुछ दिनो तक मौसम खुलने की कोई उम्मीद नहीं है। जिसके चलते राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए पूरे प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पहाड़ों में भारी भूस्खलन, चट्टान खिसकने, मलबा आने से सड़क मार्ग पर यातायात अवरुद्ध है। नदी नालों में काफी तेज बहाव है जिसकी वजह से सरकार द्वारा पहाड़ी रूट में अनावश्यक यात्रा करने से बचने के निर्देश दिये गए हैं। जेसीबी मशीनों को लगातार पहाड़ी एनएच पर लगाया गया है और सभी अवरूद्ध पड़े हाईवे को खोला जा रहा है।
Uttarakhand weather today news: बीते शुक्रवार को चटक धूप के बाद अब उत्तराखण्ड में पांच दिन...
Uttarakhand Snowfall Update Live: उत्तराखंड में एक बार फिर से बदलेंगे मौसम के मिजाज, आगामी 16...
Uttarakhand weather update alert: प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज हल्की धूप खिलने से हुई दिन...
Uttarakhand snowfall news today: प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर ली करवट, पहाड़ों में बर्फबारी...
Uttarakhand weather alert today: देर रात से ही हो रही राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश,...
Uttarakhand Snowfall January 2025: पहाड़ों में लग रही मार्च जैसी तेज धूप, मैदानी इलाकों में पछुआ...