Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
alt="uttarakhand heavy rain"

UTTARAKHAND WEATHER

उत्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखण्ड: मौसम विभाग ने तीन जिलों को दी चेतावनी मैदान से पहाड़ तक मानसून पकड़ेगा रफ्तार

alt="uttarakhand heavy rain"

गर्मी ने जहाँ उत्तराखण्ड के मैदानी क्षेत्रों के साथ साथ पर्वतीय इलाको में भी अपना कहर बरपाया वही अब उत्तराखंड में मानसून की बारिश झमाझम बरसने वाली है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आने वाले 24 घंटे में उत्तराखंड में मानसून सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बुधवार से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। तीन जुलाई को तीन जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट किया है। अगर बात करे मंगलवार की तो उत्तराखण्ड में तड़के हुई बारिश और तेज हवाओं ने कहर बरपाया। कोटद्वार में मानसून की पहली बारिश से ही गदेरे उफान पर आ गए। वहीं देहरादून में भी कई जगह पर बारिश से जलभराव हो गया।वहीं, ऋषिकेश से उत्तरकाशी मार्ग हिंडोलाखाल में मलबा आने से बंद हो गया। उधर, कुमाऊं मंडल के अधिकतर इलाकों में बादल छाये रहे। दिन के समय नैनीताल में हल्की बारिश होने के बाद मौसम सुहावना हो गया। राज्य में मानसून के 24 जून को दस्तक देने के बाद सोमवार तक इस एक सप्ताह के दौरान पहाड़ी इलाकों में औसत पांच घंटे जबकि मैदान में मात्र तीन घंटे ही बारिश हुई।




मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी : मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आने वाले 24 घंटे में उत्तराखंड में मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान बुधवार को विशेषकर नैनीताल, चंपावत एवं पौड़ी जिले के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से भी ज्यादा बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य के अन्य इलाकों में चमक और गरज के साथ बारिश भी हो सकती है। इस दौरान दिन में लोगों को गर्मी और उमस से कुछ राहत मिल सकती है। जबकि चार एवं पांच जुलाई को उपरोक्त तीन जिलों के साथ-साथ टिहरी, देहरादून हरिद्वार एवं उधमसिंहनगर जनपदों में भारी बारिश हो सकती है। बता दे की मानसून सीजन शुरू होने के साथ ही सरकार सतर्क हो गई है, इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिए है।




More in UTTARAKHAND WEATHER

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top