Connect with us

UTTARAKHAND WEATHER

उत्तराखण्ड: भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी, शनिवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी

UTTARAKHAND Weather News: मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, अल्टीमेटम मोड में आए जिलाधिकारी, शनिवार को बंद रहेंगे पिथौरागढ़, नैनीताल एवं चंपावत जिलों में सभी स्कूल…

मौसम विभाग ने समूचे उत्तराखण्ड में शनिवार को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। जिसको देखते हुए पर्वतीय क्षेत्रों के जिलाधिकारी सतर्क हो गए। पिथौरागढ़, चम्पावत तथा नैनीताल जिले के जिलाधिकारियों ने 12 तक के सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों को शनिवार 9 जुलाई को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने जिलावासियों, खासतौर पर नदी, गधेरों के आसपास रहने वाले लोगों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है। सभी जिलाधिकारियों ने आपदा एवं राहत कार्यों से जुड़े विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश भी दिए हैं।

(UTTARAKHAND Weather News)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सतर्क रहें नदी नाले रहेंगे उफान पर

प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में राज्य के सभी जिलों में शनिवार को भारी से बहुत भारी बारिश की आंशका जताई है। खासतौर पर पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, चम्पावत और नैनीताल में अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अन्य जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने आम जनमानस से आवश्यक परिस्थितियों में ही पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा करने की अपील की है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए पिथौरागढ़, चम्पावत एवं नैनीताल जिले के जिलाधिकारियों ने शनिवार को 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।

(UTTARAKHAND Weather News)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: नदी में समाई पर्यटकों की कार, 9 लोग थे सवार, अभी तक 4 शव बरामद

More in UTTARAKHAND WEATHER

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!