Uttarakhand Weather News Hindi : प्रदेश में मानसून ने दी दस्तक, राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में हुई जमकर बारिश, आने वाले दिनों में भी देखने को मिलेगी बारिश…
Uttarakhand Weather News Hindi :उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है जबकि कई इलाकों में बारिश की हल्की बूंदाबांदी ने गर्मी मे भारी इजाफा किया है। वहीं इस बीच उत्तराखंड में बीते शुक्रवार को मानसून अपनी दस्तक दे चुका है जिसके चलते आज शनिवार से आने वाले कुछ दिनों तक जमकर बारिश होने का अंदेशा जताया गया है जबकि इन दो दिनों के भीतर मानसून पूरे प्रदेश में पहुँच सकता है जिसके कारण प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है जिसके कारण तापमान में गिरावट आने की संभावना बन रही है।
मौसम विभाग की माने तो आज शनिवार को राज्य के नैनीताल चंपावत ,टिहरी ,देहरादून इन चार जिलों के कुछ कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना , 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अंदेशा जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आगामी 22 जून को राजधानी देहरादून नैनीताल के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि टिहरी हरिद्वार पौड़ी उधम सिंह नगर चंपावत अल्मोड़ा बागेश्वर के कुछ कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने समेत भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 23 जून को देहरादून बागेश्वर जिले के कुछ कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आगामी दिनों प्रदेश के अधिकांश जिलों में बरसेंगे बदरा
(Uttarakhand rain alert )
इसी क्रम में आगामी 24 जून को देहरादून ,चंपावत नैनीताल के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि टिहरी पौड़ी अल्मोड़ा चंपावत उधम सिंह नगर बागेश्वर पिथौरागढ़ जिले के अधिकांश इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं 25 जून को प्रदेश के सभी जिलों के अधिकांश स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अंदेशा जताया गया है जो आगामी 26 जून को भी जारी रहने वाला है।