उत्तराखंड में 14 सितंबर तक इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी…
By
Uttarakhand Rain Live News: सावधान! मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट, 14 सितंबर तक जमकर बरसेंगे मेघ…
उत्तराखंड में अगस्त माह के आखिरी सप्ताह के बाद बारिश का दौर रुका हुआ था जिसके चलते ज्यादातर इलाकों में गर्मी से लोगों के हाल बेहाल चल रहे थे। लेकिन बीते दो दिनों से उत्तराखंड में हो रही झमाझम बारिश से एक बार फिर तापमान काफी नीचे लुट गया और गर्मी से काफी राहत मिल गई। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 14 सितंबर तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है जनपद स्तरीय पूर्वानुमान के मुताबिक 14 सितंबर तक राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। खासकर 13 सितंबर को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
(Uttarakhand Rain Live News)
यह भी पढ़ें- अब बेटी की शादी के खर्च की कोई टेंशन नहीं जल्द खुलवाए अकाउंट मिलेंगे 64 लाख रुपए
मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल, देहरादून,उधम सिंह नगर, चंपावत सहित अन्य जिलों में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक भारी से बहुत भारी वर्षा आकाशीय बिजली चमकना तेज हवाएं सहित संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के भूस्खलन व चट्टान गिरने के कारण सड़कों व राजमार्गों के बंद होने की आशंका है।
(Uttarakhand Rain Live News)