Uttarakhand weather News live: उत्तराखंड के तीन जिलों में बारिश की संभावना…
मौसम विज्ञान की माने तो आज प्रदेश के उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है जबकि राजधानी देहरादून समेत अन्य जिलों में मौसम साफ रहने वाला है हालांकि देहरादून के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है। बताते चले इन दिनों में मैदानी इलाकों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है जबकि रुड़की सहित कई मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय गर्म हवाएं चलनी शुरू हो गई है। टिहरी के तापमान की अगर बात करें तो टिहरी का अधिकतम तापमान 26.8 और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं पर्वतीय तीन जिलों में आज आसमान में बादल छाए हुए नजर आने वाले हैं जिसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।